-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: टिकट नहीं मिलने से नाराज चाहवानों ने कर दिया है गृह क्षेत्र त्याग
शिमला। हिमाचल में उपचुनाव सिर पर हैं। 12 दिन का वक्त बचा है। लेकिन बीजेपी के भीतर की रार खत्म होती दिख नहीं रही है। चेतन बरागटा के अलावे किसी ने खुले तौर पर बागवत तो नहीं की है, लेकिन उपचुनाव के दौरान अपना गृह क्षेत्र त्याग दिया है। हालांकि, अन्य चुनावी क्षेत्र में अपने नेतागिरी का जौहर दिखाने के लिए जरूर प्रवेश करेंगे। इसी कड़ी में सोमवार से अर्की के पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा और पूर्व मंत्री आशा परिहार मंडी संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के लिए प्रचार करेंगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव: फतेहपुर में बीजेपी प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें, विरोध के बाद अब फाड़े पोस्टर
कृपाल, गोविंद और आशा मंडी में करेंगी चुनाव प्रचार
वहीं, कृपाल परमार भी अपने हलके से गायब रह रहे हैं। टिकट नहीं मिलने के बाद सीएम जयराम खुद उन्हें मनाने पहुंचे थे। पर वे फतेहपुर छोड़ गोविंद शर्मा और आशा परिहार की वह भी मंडी में खुशाल ठाकुर के लिए प्रचार करेंगे। गौरतलब है कि अर्की में भाजपा का टिकट रतन पाल सिंह को देने के बाद से ही गोविंद राम शर्मा और आशा परिहार नाराज चल रहे हैं। उन्होंने भाजपा के खिलाफ बगावत तो नहीं की, मगर यह ऐलान कर डाला है कि वे दोनों ही अर्की में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे।
विरोध पार्टी से नहीं, प्रत्याशी से है
इन भाजपाई नेताओं का कहना है कि उनका विरोध पार्टी से नहीं, व्यक्ति से है। ऐसे में वे अपना गृह क्षेत्र छोड़कर अन्य कहीं भी प्रचार के लिए जाएंगे। आशा परिहार ने कहा है कि वह मंडी के लिए रवाना हो रही हैं। गोविंद राम शर्मा ने भी कहा है कि वह अर्की से बाहर शिमला में हैं। वह शिमला से सोमवार को करसोग के लिए रवाना होंगे। आशा परिहार भी उनके साथ होंगी। बताया जा रहा है कि कृपाल परमार भी मंडी, जुब्बल-कोटखाई और अर्की में प्रचार करेंगे।