-
Advertisement
राजनीति चमकाने के लिए सरकारी स्त्रोतों का दुरुपयोग कर रही बीजेपीः बोले शैंकी ठुकराल
नादौन। बीजेपी ने अपने रैली में भीड़ को ले जाने के लिए लोगों की आवाज़ाई ठप कर दी । सैंकड़ो बसों को पीएम की रैलियों में लगा दिया, जिस कारण ग्रामीण एवं शहरी यात्रियों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। यह बात नादौन विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता शैंकी ठुकराल ने कही।
यह भी पढ़ें- सुहागिनों ने OPS के नाम की लगाई मेहंदी, करवाचौथ पर बुलंद किया NPS Go Back का नारा
शैंकी ने कहा कि बीजेपी ने पीएम मोदी की रैली में लोगों को जुटाने के लिए सरकारी बसों का इस्तेमाल किया है, जो कि बहुत निंदनीय है। यह रैली एक राजनीतिक पार्टी की ओर से चुनावी डंका बजाने के लिए रखी गई थी, ना कि जनसेवा एवं लोक उत्थान के लिए, इसलिए बीजेपी को अपने पार्टी फंड से पैसा खर्च करना चाहिए न कि सरकारी पैसा।
उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि जब बीजेपी ने सरकारी बसों का इस्तेमाल किया हो, इस पूर्व भी बीजेपी सरकारी स्त्रोतों का उपयोग अपने निजी हितों के लिए करती आई है।
शैंकी ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर बस अपने आकाओं को खुश करने में लगे हुए हैं, उन्हें लोगों की समस्याओंसे कोई लेना देना नहीं है। वह बार बार सरकारी पैसों का दुरुपयोग बीजेपी के निजी हित में करते आ रहे हैं।