- Advertisement -
मंडी। हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में बनी कांग्रेस की सरकार (Congress Govt) भी मंडी के साथ किसी प्रकार की अनदेखी नहीं करेगी और योजनाएं भेजने के साथ ही विकास के लिए प्रदेश सरकार से हर संभव सहायता मिलेगी। यह बात मंगलवार को मंडी जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा (BJP MLA Anil Sharma) ने सर्किट हाउस में नगर निगम के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के उपरांत कही। इस दौरान विधायक अनिल शर्मा ने शहर के चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की और निगम के अधिकारियों को योजनाओं की डीपीआर शीघ्र बनाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अनिल शर्मा ने कहा कि जो प्रदेश में सरकार बनी है, वह मंडी (Mandi) में विकास के मामले में कभी अनदेखी नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी शिमला में अधिकारियों से बात हो गई है और उन्होंने नगर निगम मंडी के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं की डीपीआर (DPR) भी जल्द बनाकर भेजने की बात कही है।
अनिल शर्मा ने बताया कि बैठक में पूर्व में सीएम जयराम ठाकुर के द्वारा नगर निगम को दी गई धनराशि के बारे में भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि शहर में बाईपास का निर्माण का कार्य शुरू हो गया है और इसे विधायक निधि से लगभग 30 करोड़ रूपये की धनराशि से पूरा किया जाएगा। अनिल शर्मा ने कहा कि शहर में विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थलों का निर्माण (Construction of Parking Place) किया जाएगा ताकि शहर में रहने वाले और यहां पर आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार से भी वह मंडी के विकास के प्रयासों में सफल होंगे। वहीं उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से भी सीधे तौर पर मिलने वाली योजनाओं पर काम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बैठक में नगर निगम के उप माहापौर विरेंद्र भट्ट, निगम आयुक्त एचएस राणा, पार्षद सुमन ठाकुर, विरेंद्र आर्य आदि भी मौजूद रहे।
- Advertisement -