-
Advertisement
Himachal के MLA ने लिख डाला खुला पत्र, मच गई खलबली,उठापटक शुरू-Video
Himachal BJP MLA Open Letter : कुल्लू। बंजार से बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी (BJP MLA Surendra Shourie) कांग्रेस सरकार के दो साल के कार्यकाल से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने एक खुला पत्र (Open letter)लिख दिया है। शौरी का मानना है कि कांग्रेस सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में सारे विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं ,ऐसे में सरकार को जगाने के लिए अब खुला पत्र ही एकमात्र रास्ता बचा है। उन्होंने कहा कि ये खुला पत्र बंजार बीजेपी (Banjar BJP)के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आम जनता तक उनके घर-घर पहुंचाएंगे। इसके माध्यम से जनता को जागरूक करेंगे व सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे। ये बात उन्होंने आज मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही।
दो वर्ष का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा
शौरी ने कहा कि पिछले दो वर्षों में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बंजार विधानसभा क्षेत्र (Banjar assembly constituency)में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। दो वर्षों में मात्र छह विकास कार्यों के उद्घाटन-शिलान्यास प्रदेश की सरकार ने किए है, इसमें भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जो पिछली जयराम ठाकुर सरकार के कार्यकाल की थी और एक पुल एनएचपीसी ( NHPC) के तहत और दो पुल डिजास्टर के तहत बनाए है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार ने यह बयौरा प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा है।
शौरी ने गिनाए अपने विस क्षेत्र के पैंडिंग कार्य
शौरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पेंडिग कार्यों ( Pending Work)के बारे में कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में बंजार के बाईपास का निर्माण, दामोती सब्जी मंडी मार्केट यार्ड का निर्माण, बजौरा आयुर्वेदिक अस्पताल निर्माण का कार्य और अस्पताल का निर्माण, सेज में बस अड्डे का निर्माण , मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य, इनडोर स्टेडियम योजना का कार्य सहित दर्जनों ऐसे विकास कार्य हैं जो ठप हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 18 से ज्यादा सरकारी कार्यालय जो लोगों की सुविधा के लिए पूर्व सरकार ने खोले थे, उनको बंद किया गया है। ऐसे में वो जनता और सरकार को इन सब के बारे में खुला पत्र के माध्यम से बताना चाहते हैं।
-तुलसी