-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/09/banjar-3.jpg)
हिमाचल में कार हादसाः बंजार से बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी सहित 5 अन्य घायल
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में बंजार से बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी ( BJP MLA from Banjar Surendra Shourie) की कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में शौरी सहित 5 लोग घायल ( injured) हैं। इन में महिलाएं व बच्चे भी शामिल है। सभा घायलों को उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। वाहन सड़क से करीब डेढ़ सौ फीट नीचे जा गिरा है। इस वाहन में बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी समेत 5 लोग सवार थे। सीएम जयराम ठाकुर ने शौरी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मेरे छोटे भाई सुरेंद्र शौरी जी की गाड़ी पलटने से घायल होने का समाचार चिंताजनक है।
सुरेंद्र शौरी जी को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, देवी-देवताओं से यही कामना करता हूं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) September 11, 2021
बताया जा रहा है कि इस सड़क की खस्ता हालत होने के कारण विधायक शौरी अपना वाहन नहीं ले गए थे और क्षेत्र में पैदल ही देवी -देवताओं के दर्शन करने बालों पांजो नामक स्थान पर पहुंचे थे लेकिन वापस लौटते वक्त उन्हें एक वाहन मिला और इस वाहन में लिफ्ट लेकर वापस लौटते समय यह हादसा पेश आया है।
हादसे के बाद घायलों को 108 एंबुलेंस में बंजार अस्पताल लाया गया। घायलों को हल्की चोटें आई हैं।एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि घायलों के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंजार के डॉक्टर के अनुसार सभी की हालत सामान्य है अभी स्वास्थ्य जांच लगातार जारी है, सभी खतरे से बाहर हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group