-
Advertisement
बीजेपी सांसद कपूर ने दलाई लामा की छवि धूमिल करने को चीन की साजिश बताया
धर्मशाला। तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा (Tibetan spiritual leader Dalai Lama) की छवि सोशल मीडिया पर धूमिल करने के प्रयास को बीजेपी सांसद किशन कपूर( BJP MP Kishan Kapoor) ने चीन की साजिश करार दिया है। किशन कपूर ने कहा है कि धर्मगुरू दलाई लामा के अस्थायी निवास यानी हिमाचल ( Himachal)के लोग इस तरह के दुष्प्रचार से बेहद आहत हुए हैं व इस संबंध में केंद्र सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं।
— Dalai Lama (@DalaiLama) April 10, 2023
तिब्बती धर्मगुरु ने विश्व में शांति का संदेश फैलाया
बीजेपी सांसद किशन कपूर ने एक वक्तव्य में कहा है कि धर्मगुरु दलाई लामा ने तिब्बत से निर्वासन के बाद धर्मशाला के मैक्लोडगंज ( Mcleodganj of Dharamshala)को अपना दूसरा घर बनाया। तिब्बत की निर्वासित सरकार ( Tibetan government-in-exile) का मुख्यालय यहां स्थापित किया तथा तिब्बत की स्वायत्ता के लिए अपना संघर्ष यहीं से जारी रखा। धर्मगुरू दलाई लामा ने विश्व में शांति का संदेश फैलाया और आज उनके अनुयायी विश्व के कोने.कोने से उनके दर्शनार्थ मैक्लोडगंज पहुंचते हैं।
दलाई लामा ने सदैव मानवीय मूल्यों के सम्मान की पैरवी की
बीजेपी सांसद ने कहा कि दलाई लामा के यहां रहने से इस क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है। कपूर ने कहा कि दलाई लामा ने सदैव मानवीय मूल्यों के सम्मान की पैरवी की है। उनके विषय में दुष्प्रचार अतार्किक और असंगत है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।
यह भी पढ़े:दलाई लामा ने बच्चे वाले वीडियो पर मांगी माफी,कहा- मासूमियत के साथ मिलता हूं सबसे