-
Advertisement
Blessings: नड्डा ने मां बज्रेश्वरी मंदिर में शीश नवाया, बोले- कांगड़ा आता हूं तो दर्शन करता हूं
अवंतिका खत्री/कांगड़ा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने रविवार को कांगड़ा स्थित मशहूर शक्तिपीठ मां बज्रेश्वरी मंदिर (Bajreshwari Temple) में शीश नवाया और आशीर्वाद मांगा। मंदिर के पुजारी पंडित उमा शंकर शर्मा ने उन्हें विधिवत पूजा-अर्चना करवाकर मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी दी। मंदिर प्रशासन ने नड्डा को मां का सिरोपा और फोटो देकर सम्मानित किया।
बाद में नड्डा ने कहा, ‘’जब भी कांगड़ा (Kangra) आता हूं तो मां के दर्शन अवश्य करता हूं आज भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ। माता रानी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मां के दर्शन से नई ऊर्जा, ताकत मिली है। मां के आशीर्वाद से समाज कल्याण के लिए मैं कार्यकर्ता रहूं, यही मां से प्रार्थना करता हूं’’।
यह भी पढ़े:BJP Meet: नड्डा की अगुवाई में जुड़ने-जोड़ने और लोकसभा चुनाव जीतने की बनी रणनीति
बिंदल और जयराम भी साथ रहे
नड्डा के साथ हिमाचल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur), सह प्रभारी संजय टंडन, विधायक पवन काजल, बीजेपी के प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी सहित कांगड़ा बीजेपी मण्डल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।