-
Advertisement
नड्डा के पिता का हाल जानने सीएम जयराम हुए बिलासपुर रवाना, शाम को नड्डा भी पहुंचेंगे
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda)के पिता का हाल जानने के लिए बिलासपुर रवाना हो गए है। सीएम जयराम बिलासपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे और दोनों एम्स के काम का भी निरीक्षण करेंगे। जेपी नड्डा दिल्ली से सीधे चौपर के जरिए बिलासपुर ( Bilaspur)पहुंचेंगे। नड्डा के पिता नारायण दास नड्डा पिछले कुछ समय से बीमार है। लिहाजा उनसे मिलने व कुशलक्षेम जानने के लिए वे बिलासपुर आ रहे हैं। पहले जेपी नड्डा को चंडीगढ़( Bilaspur) तक चौपर में आना था और उसके बाद सड़क मार्ग से बिलासपुर पहुंचना था लेकिन अब उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ है और वे सीधे बिलासपुर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Nadda के पिता की बिगड़ी तबीयत, सांस लेने में शिकायत के बाद अस्पताल में करवाए भर्ती
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाम छह बजे बिलासपुर पहुंचेंगे। सबसे पहले वे सर्किट हाउस आएंगे और उसके बाद पिता के पास जाएंगे। जेपी नड्डा के पिता की तबीयत शनिवार को खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां पर उपचार के बाद अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है। उन्हें ऑब्जर्वेशन पर अस्पताल में रखा गया था।