-
Advertisement
सुक्खू सरकार मना रही जश्न-ए-बर्बादी, प्रदेश में कानून व्यवस्था पस्त और सीएम मस्त
Gaurav Bhatia: हिमाचल की कांग्रेस सरकार (Congress Government)दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही है, इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है। वहीं बीजेपी भी सरकार पर हमलावर है । मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया (BJP National Spokesperson Gaurav Bhatia) ने शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान सुक्खू सरकार (Sukhu Government)जमकर निशाना साधा । साथ ही सुक्खू सरकार को निकम्मी और निठली सरकार करार दिया। गौरव भाटिया ने कहा कि सरकार दो साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रही है, लेकिन यह जश्न नहीं बल्कि जश्न-ए-बर्बादी है। दो साल के कार्यकाल की कांग्रेस की कोई उपलब्धि नहीं है। चुनावों के समय जो गारंटिया दी थी, उसमें से एक भी पूरी नहीं की और प्रदेश की की जनता को यह जानने का हक है कि कांग्रेस सरकार (Congress Government)ने सत्ता में आने के बाद क्या किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था पस्त है और सीएम सुखविंदर सिंह मस्त हैं।
सीएम को जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए
गौरव भाटिया ने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी (BJP) ने डबल इंजन सरकार की बात की, जबकि कांग्रेस ने जनता से झूठे वादे किए। आखिर हिमाचल प्रदेश में यह कैसा बदलाव हुआ है, प्रदेश की जनता के खिलाफ यह बदलाव हुआ है। सत्ता में आने के बाद सीएम सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने संस्थान बंद करने का काम किया। आज जनता पूछ रही है कि आखिर यह संस्थान और यह योजनाएं क्यों बंद की गई। साथ ही यह भी पूछा जा रहा है कि बर्बादी का जश्न क्यों मनाया जा रहा है। सीएम को नैतिकता के आधार पर इन सवालों का जवाब देना चाहिए।
‘क्राइम मास्टर गोगो’ की तरह है सरकार
गौरव भाटिया ने कहा कि गांधी परिवार (Gandhi Family)की हर जगह भ्रष्टाचार की गारंटी होती है। साथ ही यह भी गारंटी होती है कि अर्थव्यवस्था को कैसे खराब किया जाएगा। स्थिति यह है कि कर्मचारियों का वेतन और रिटायर्ड कर्मचारियों का वेतन वक्त पर नहीं मिल रहा है। अपनों का सीएम पूरा ध्यान रखते हैं। चहेतों को कैबिनेट रैंक (Cabinet ranks)बांटते हैं। गौरव भाटिया ने तंज करते हुए कहा कि सरकार ‘क्राइम मास्टर गोगो’ की तरह हो गई है। वह कहती है कि वह आए हैं, तो कुछ न कुछ लेकर जरूर जाएंगे।
संजू चौधरी