-
Advertisement
Shanta ने लिखा महाराष्ट्र के राज्यपाल को पत्र लिख जताई उम्मीद- #Kangana को सुरक्षा व न्याय मिलेगा
पालमपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस में बीएमसी की तोड़फोड़ के लेकर हिमाचल से बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार (Shanta Kumar) ने महाराष्ट्र (Maharastra) के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी को भी पत्र लिखा है। शांता कुमार ने कंगना के साथ हुए सारे इस पूरे प्रकरण की कड़ी निंदा की है। शांता कुमार ने राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी को पत्र लिख कर प्रदेश सरकार द्वारा कंगना रनौत के संवैधानिक अधिकारों को कुचलने पर चिन्ता प्रकट की है।
ये भी पढ़ें – मां से रोते हुए बोलीं #Kangana – बाबर की सेना ने तोड़ डाला भगवान श्री राम का मंदिर
हिमाचल की एक प्रतिभा शाली बेटी कंगना रणौत के सम्बन्ध में एक शिव सेना सांसद ने सभ्यता और शालीनता की सारी सीमाएं तोड़ कर शर्मनाक शब्दों का प्रयोग किया है और अब महाराष्ट्र सरकार ने कंगना रणौत के सभी संवैधानिक अधिकारों को कुचल कर उसके घर पर बुलडोजर घुमा दिया है। /2
— Shanta Kumar (@shantakumarbjp) September 11, 2020
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है हिमाचल की एक प्रतिभाशाली बेटी कंगना रनौत के संबंध में एक शिवसेना सांसद (Shiv Sena MP) ने सभ्यता और शालीनता की सारी सीमाएं तोड़ कर शर्मनाक शब्दों का प्रयोग किया है और अब महाराष्ट्र सरकार ने कंगना रनौत के सभी संवैधानिक अधिकारों को कुचल कर उसके घर पर बुलडोजर घुमा दिया है। यह सारी कार्रवाई इतनी बर्बर है कि लोकतंत्र और सभ्य समाज में इसकी कल्पना भी नही की जा सकती। उच्च न्यायालय ने भी सरकार को फटकार लगाई है, हम सब हिमाचल वासी और कंगना रनौत का पूरा परिवार बहुत अधिक चिन्ता में हैं।
हिमाचल की उस साहसी और प्रतिभाशाली बेटी ने मुम्बई के सिनेमा जगत में अपना प्रंशसनीय स्थान बनाया है। भ्रश्टाचार तथा सिनेमा जगत में व्याप्त बुराईयों के सम्बन्ध में कंगना रणौत को अपने विचार प्रकट करने का संविधान पूरा अधिकार देता है। /4
— Shanta Kumar (@shantakumarbjp) September 11, 2020
शांता कुमार (Shanta Kumar) ने आगे लिखा है कि हिमाचल की उस साहसी और प्रतिभाशाली बेटी ने मुंबई के सिनेमा जगत में अपना प्रंशसनीय स्थान बनाया है। भ्रष्टाचार तथा सिनेमा जगत में व्याप्त बुराइयों के संबंध में कंगना रनौत को अपने विचार प्रकट करने का संविधान पूरा अधिकार देता है। उन्होंने लिखा है कि पत्र द्वारा राज्यपाल (Governor) से विशेष आग्रह किया है कि प्रदेश में कंगना रनौत को अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित ना किया जाये। प्रदेश सरकार को संविधान की मर्यादाओं का उल्लंघन करने से रोका जाये और इस प्रकार से बदले की भावना से प्रेरित होकर कंगना रनौत से किए गए अन्याय के लिए सरकार के विरूद्ध उचित कार्यवाही हो। शांता कुमार ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कंगना रनौत को पूरी सुरक्षा व न्याय मिलेगा।