-
Advertisement
![BJP State Election Committee meeting](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/10/bjp-7.jpg)
बीजेपी स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक शुरू, प्रत्याशियों की अंतिम सूची पर चल रहा मंथन
हिमाचल में विधानसभा चुनाव के चलते उम्मीदवारों के चयन के लिए बीजेपी की स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक नई दिल्ली में शुरू हो गई है। इस बैठक में सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी सौदान सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, चुनाव सह प्रभारी प्रभारी देविंदर सिंह राणा,पूर्व अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, सतपाल सत्ती, महामंत्री त्रिलोक कपूर, राकेश जम्वाल, त्रिलोक जम्वाल, संगठन महामंत्री पवन राणा और महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि धर सूद बैठक में मौजूद है। बीजेपी मुख्यालय दिल्ली में चल रही इस बैठक के बाद जिन उम्मीदवारों की सूची तैयार होगी, उस पर पार्लियामेंट्री बोर्ड अंतिम मुहर लगाएगा।
![BJP State Election Committee meeting](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/10/bjp1-1.jpg)
जाहिर है टिकट बंटवारे को लेकर इस बार बीजेपी में तगड़ी कशमकश चल रही है। ऐसे में पार्टी प्रत्याशियों 23 अक्टूबर से पहले आ सकती है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव( Himachal Pradesh vidhansabha Elections) से पहले बीजेपी ( BJP)ने टिकट आवंटन की रणनीति में बदलाव किया है।इस बार प्रत्याशियो के चयन से पूर्व बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओ से राय एकत्रित की है , इसी कड़ी में गत दिवस सभी चार संसदीय क्षेत्रों में बीजेपी ने जिला स्तर पर बैठकों का आयोजन किया, जिसमें बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला, मंडल के पदाधिकारी, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, मोर्चे प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महामंत्रियों और पंचायती राज संस्थानों में जीते प्रतियाशियों ने भाग लिया। इस दौरान मतदान के माध्यम से उन्होंने अपनी राय पार्टी को दी। मंडल पदाधिकारियों को पसंद के मुताबिक तीन नाम लिखकर बैलेट बॉक्स में डालने के लिए कहा गया था, इसके बाद यह बैलेट आलाकमान के पास जायेंगे, जहां प्रत्याशी के नाम पर फाइनल मोहर लगेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group