-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: फतेहपुर में BJP का कड़ा एक्शन, पार्टी विरोधी काम के चलते 3 कार्यकर्ता 6 साल के लिए निलंबित
नूरपुर। हिमाचल (Himachal) में उपचुनाव (By Election) को महज 15 दिन बचे हैं। ऐसे में भितरघात का खेल जबरदस्त चल रहा है। इसी कड़ी में बीजेपी नूरपुर जिला इकाई ने कड़ा एक्शन लिया है। नूरपुर बीजेपी जिला अध्यक्ष रमेश राणा (Ramesh Rana) ने तीन बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं को पार्टी विरोधी काम में संलिप्त पाते हुए 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर के कार्यक्रम से पहले “बलदेव ठाकुर तेरा फतेहपुर में क्या काम” के लगे पोस्टर
बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार के आरोपी
नूरपुर बीजेपी जिला अध्यक्ष रमेश राणा ने उपचुनाव में बीजेपी कैंडिडेट बलदेव ठाकुर के खिलाफ प्रचार करने के आरोप में फतेहपुर बीजेपी सचिव अनिल शर्मा, फतेहपुर बीजेपी आईटी संयोजक मनी धनोच, आईटी संयोजक राजा का तालाब अरूण कौंडल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।
पार्टी सबसे ऊपर
कार्रवाई को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष रमेश राणा ने बताया कि बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है। यहां पर एक किसी भी अनुशासनहीनता को स्वीकार नहीं किया जाता है। वहीं, उन्होंने कहा कि अगर कोई पार्टी निर्णय के खिलाफ काम करता है, तो उसपर अनुशासनात्मक कार्रवाई होती है। उन्होंने कहा कि पार्टी से उपर कोई कार्यकर्ता नहीं होता है और सभी को पार्टी के आदेशों का पालन करना चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page