-
Advertisement
बीजेपी ने बनाई कांग्रेस फाइल्स, फर्स्ट एपिसोड में 4.82 लाख करोड़ घोटालों का जिक्र
बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस की फाइल्स बना दी है,जिसके फर्स्ट एपिसोड में 4.82 लाख करोड़ घोटालों का जिक्र किया गया है। यानी कांग्रेस और बीजेपी के बीच सोशल मीडिया पर अब वीडियो वॉर शुरू हो चुका है। कांग्रेस अडाणी मामले और राहुल की सदस्यता (Rahul Membership) को लेकर बीजेपी के खिलाफ सवालों की सीरीज के साथ डेमोक्रेसी डिस्क्वालिफाइड कैंपेन (Democracy is Running a Disqualified Campaign) चला रही है। तो दूसरी तरफ बीजेपी ने भी घोटालों,भ्रष्टाचार को लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस फाइल्स (Congress Files) टाइटल के नाम से वीडियो सीरीज (Video Series) शुरू कर दी है।
Congress Files के पहले एपिसोड में देखिए, कैसे कांग्रेस राज में एक के बाद एक भ्रष्टाचार और घोटाले हुए… pic.twitter.com/vAZ7BDZtFi
— BJP (@BJP4India) April 2, 2023
कोयला घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम, कॉमनवेल्थ घोटाले का जिक्र
बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए इस वीडियो के साथ लिखा है. कांग्रेस फाइल्स के पहले एपिसोड में देखिए, कैसे कांग्रेस राज में एक के बाद एक भ्रष्टाचार और घोटाले हुए। तीन मिनट के इस वीडियो की शुरुआत होती है कांग्रेस का मतलब समझाने से। जिसमें लिखा है. कांग्रेस मतलब करप्शन। इस वीडियो में नैरेटर कांग्रेस के 70 साल के शासन के घोटालों का जिक्र किया है। इसमें कोयला घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम, कॉमनवेल्थ घोटाले (2G Spectrum, Commonwealth Scam) का जिक्र है। आखिरी मिनट में नैरेटर कहता है. कांग्रेस के घोटालों की ये तो सिर्फ झांकी है, पिक्चर अभी बाकी है। वीडियो में बताया गया है कि कांग्रेस के 70 वर्षों के शासन के दौरान 4.82 लाख करोड़ के घोटाले हुए।