-
Advertisement
सुख सरकार के खिलाफ बीजेपी 25 सितंबर को विधानसभा के बाहर करेगी प्रदर्शन : बिंदल
शिमला। हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Dr.Rajeev Bindal)ने आज शिमला में कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार को बने 10 महीने हो चुके हैं और जब से कांग्रेस की सरकार हिमाचल प्रदेश में सत्ता आई है तब से 1000 से अधिक सरकारी संस्थान बंद कर चुकी है, जिसका वह आज तक जवाब नहीं दे पाए। बीजेपी ने डीजल पर 7 रु की कटौती की थी, पर आते ही इस कांग्रेस सरकार (Congress Government)ने इसको बड़ा दिया। बिजली, राशन, तेल महंगा कर महंगाई की मार से हिमाचल प्रदेश की जनता की कमर को तोड़ दिया।
कानून व्यवस्था बिगड़ने के कई उदाहरण आए सामने
आपदा प्रबंधन की दृष्टि से यह सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है, आपसी विरोधाभास के चलते हिमाचल प्रदेश की जनता प्रभावित हुई है। आपदा राहत राशि (Disaster Relief Amount) में मेरा तेरा का राग गा कर, भाई भतीजावाद इस सरकार ने फैलाया है, जब से यह सरकार आई है तब से कानून व्यवस्था ताड़ ताड़ हो गई है। चंबा हत्याकांड अभी तक लोग भूल नहीं पाए है और हिमाचल प्रदेश के कोने कोने से कानून व्यवस्था बिगड़ने के कई उदाहरण सामने आए है। अब तो सीएम के गृह जिला में एक बहन के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। पर इस घटना से कानून व्यवस्था (Low And order) की पोल खुल गई। अगर देखा जाए तो यह सरकार हर फ्रंट पर नाकामयाब है।
यह भी पढ़े:सरकार पर भड़के बिंदल, मणिपुर घटना पर भाषण देने वाली कांग्रेस हमीरपुर घटना पर बैठी है मौन
25 सितंबर को विधानसभा के बाहर होगा बड़ा प्रदर्शन
बीजेपी अ कानून- व्यवस्था पर(BJP) और विधायक दल मिलकर 25 सितंबर को विधानसभा के बाहर एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे है। यह प्रदर्शन इस सरकार को जताने के लिए होगा कि तुम्हारी 10 गारंटी कहां गई, आम जनमानस जो सरकार से अपेक्षाएं रख रहा था यह सरकार उन अपेक्षाओं पर खड़ी नहीं हो पाई। कानून व्यवस्था , महंगाई, गारंटी, विरोधाभास, बदला बदली की भावना, संस्थान बंद करना (Closing The Institute),आपदा में मेरा तेरा, को लेकर भाजपा विधानसभा का घेराव करेगी।