-
Advertisement
पांच साल के कार्यकाल में चौथी बार चुनाव, ममता कपूर बनी जोगिंदरनगर नप की अध्यक्ष
Jogindernagar Nagar Parishad : नगर परिषद जोगिंदरनगर (Jogindernagar Nagar Parishad) में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें बीजेपी समर्थित ममता कपूर (Mamta Kapoor) को अध्यक्ष चुना गया। सात पार्षदों वाली नगर परिषद जोगिंदरनगर (Jogindernagar Nagar Parishad) के पांच साल के कार्यकाल में चौथी बार अध्यक्ष पद के चुनाव हुए है। नगर परिषद के शेष बचे कार्यकाल की बात करें तो 25 दिसंबर 2025 तक पांच साल का कार्यकाल पूरा होगा। जीत के बाद ममता कपूर ने दोहराया कि अब तक जो घोटाले हुए हैं अब वह नहीं होंगे।
नगर परिषद जोगिंदरनगर (Jogindernagar Nagar Parishad) में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें ममता कपूर (Mamta Kapoor ) को अध्यक्ष चुना गया। ममता कपूर ने इस अवसर पर कहा, “मैं 2021 में भी नगर परिषद (Nagar Parishad) की अध्यक्ष रही, लेकिन कुछ लोगों की कुटिल नीतियों के कारण मुझे इस पद से हटाया गया। यह कोई नई बात नहीं है, ऐसा सदियों से चला आ रहा है।
पहले जो घोटाले हुए अब नहीं होंगे
उन्होंने आगे कहा, “नगर परिषद जोगिंदरनगर में अब तक जो भी घोटाले (Scams) हुए हैं, अब वह नहीं होंगे।” ममता कपूर ने अपने सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें जिताने के लिए पूरी मेहनत की है। स्थानीय विधायक प्रकाश राणा (Local MLA Prakash Rana) ने भी उन्हें आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में नगर परिषद के लिए बजट (Budget) की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और मिलजुलकर नगर परिषद के कार्यों को अंजाम देंगे।
इस मौके पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष अजय धरवाल ने कहा, “आज बीजेपी समर्थित अध्यक्ष ममता कपूर (BJP supported president Mamta Kapoor) की जीत हुई है, जिसके लिए उन्होंने सभी लोगों का धन्यवाद किया है।”
लक्की