-
Advertisement
#FarmersProtest : सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं किसान! टिकैत बोले – जारी रहेगा आंदोलन
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (SupremeCourt) ने कृषि कानूनों (FarmLaws) पर अगस्त तक रोक (Stay) लगा दी है। इसके साथ ही कृषि कानूनों पर चार सदस्यीय कमेटी (Committee) भी बनाई गई है, लेकिन किसान नेता सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले (Verdict) से भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ट्विट (Tweet) कर निराशा जताई है। किसान नेता टिकैत ने कहा है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती तब तक किसान आंदोलन (Farmers Protest) जारी रहेगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पढ़ा जाएगा। इसके बाद कल संयुक्त मोर्चा आगामी रणनीति की घोषणा करेगा।
यह भी पढ़ें: Supreme Court ने तीनों कृषि कानूनों के अमल पर लगाई रोक, चार सदस्यीय कमेटी बनाई
किसानों का मांग कानून को रद्द करने व न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाने की है। जब तक यह मांग पूरी नही होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का परीक्षण कर कल संयुक्त मोर्चा आगे की रणनीति की घोषणा करेगा#FarmersProtestDelhi2020 @ANI @PTI_News pic.twitter.com/hpdQQv1300— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) January 12, 2021
कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्टे लगाए जाने और कमेटी गठित करने बाद किसान नेता टिकैत ने ट्विट किया। इस ट्विट में उन्होंने लिखा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित कमेटी के सभी सदस्य खुली बाजार व्यवस्था या कानून के समर्थक रहे हैं। अशोक गुलाटी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने ही इन कानून को लाए जाने की सिफारिश की थी। देश का किसान इस फैसले से निराश है।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित कमेटी के सभी सदस्य खुली बाजार व्यवस्था या कानून के समर्थक रहे है। अशोक गुलाटी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने ही इन कानून को लाये जाने की सिफारिश की थी। देश का किसान इस फैसले से निराश है।#FarmersProtestDelhi2020 @ANI @PTI_News pic.twitter.com/nECRjV2oJw
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) January 12, 2021
इसके बाद राकेश टिकैत ने एक और ट्विट किया। इस ट्विट में राकेश टिकैत लिखते हैं कि किसानों का मांग कानून को रद्द करने व न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाने की है। जब तक यह मांग पूरी नही होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का परीक्षण कर कल संयुक्त मोर्चा आगे की रणनीति की घोषणा करेगा।