-
Advertisement
जींद महापंचायत में बोले #RakeshTikait, अभी तो बिल वापसी की मांग कर रहे, गद्दी वापस मांगी तो…
जींद। किसान प्रदर्शन (Farmers Protest) के समर्थन के लिए आज हरियाणा के जींद जिला में महापंचायत (Jind Mahapanchayat) का आयोजन किया गया। इस महापंचायत का आयोजन जींद जिला के कंडेला गांव (Kandela Village) में हुआ। इस महापंचायत (Mahapanchayat) में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी पहुंचे थे। महापंचायत के दौरान जिस मंच पर राकेश टिकैत समेत अन्य किसान नेता मौजूद थे वो मंच (Stage Collapse) ही ढह गया। मंच की ऊंचाई बहुत ज्यादा नहीं थी। इसलिए मंच पर मौजूद किसी भी किसान नेता (Farmer Leader) को चोट नहीं पहुंची।
यह भी पढ़ें:#FarmersProtest पर विदेशी हस्तियों की टिप्पणी के बाद MEA का जवाब, एजेंडा थोपने की कोशिश कर रहे
जींद में मंच भी टूटा भीड़ का रिकॉर्ड भी टूटा वर्ष 2021 युवा क्रांति का साल है।#किसान_आंदोलन_जारी_रहेगा #FarmersProtestDelhi2020 @OfficialBKU @PTI_News @BBCIndia @aren_anika @ANI @AHindinews @ndtvindia @brajeshlive pic.twitter.com/1MbFxbHAj3
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) February 3, 2021
जींद के कंडेला गांव में आयोजित इस महापंचायत में राकेश टिकैत ने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। टिकैत ने इस दौरान कहा कि जब-जब राजा डरता है, तब-तब किलेबंदी करता है। दिल्ली में कीलें लगाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने खेतों में भी कीलें लगाते हैं। इसके बाद राकेश टिकैत ने कहा कि अभी तो हम बिल वापसी की बात कर रहे हैं, अगर गद्दी वापसी की बात हुई तब क्या करोगे। इस दौरान बीकेयू के किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अभी जींद के किसान दिल्ली कूच नहीं करें। अभी आप यही रहें।
किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार से कृषि कानूनों की वापसी के साथ ही अन्य मांगें भी उठाई हैं। इसमें उन्होंने कहा कि एमएसपी को कानून बनाया जाए, आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए किसानों को रिहा किया जाए, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू की जाए और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस हो। आपको बता दें कि ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा में बहुत से प्रदर्शनकारी किसानों पर एफआईआर भी दर्ज की गई हैं।