-
Advertisement
ऊना में हादसों की रोकथाम के लिए ब्लैक स्पॉट किए जाएंगे दुरुस्त
ऊना। ऊना जिला मुख्यालय के उपायुक्त कार्यालय (DC Office) में वीरवार को रोड सेफ्टी को लेकर अहम बैठक का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता खुद डीसी राघव शर्मा ने की। इस मौके पर जिला भर में हुए हादसों पर भी विचार मंथन किया गया वहीं पिछले साल की तुलना में इस साल कम हादसों और मौत के आंकड़ों में आई कमी पर संतोष भी जताया गया। बैठक में वर्ष 2022 और 23 में हादसों के आंकड़ों का तुलनात्मक विश्लेषण किया गया। इस मौके पर डीसी राघव शर्मा (DC Raghav Sharma) ने बताया कि पंजाब से सटा होने के चलते इस जिला में यातायात अन्य जिलों की अपेक्षा काफी अधिक है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में जहां 235 सड़क हादसे हुए थे वहीं 2023 में अभी तक 114 सड़क हादसे दर्ज किए गए हैं। पिछले वर्ष जहां सड़क हादसों (Road Accidents)में 88 लोगों की जान गई थी वहीं अभी तक यह आंकड़ा 38 तक पहुंचा है।
ब्लैक स्पॉट्स दुरुस्त करने के निर्देश जारी
डीसी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के साथ-साथ सभी विभागों ने मिलकर काम करते हुए अधिकतर ब्लैक स्पॉट्स (Black Spots) ठीक किए हैं। वहीं पांच ब्लैक स्पॉट्स आज चिन्हित करके दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी समस्या से निपटने के लिए रोड सेफ्टी के माध्यम से जिला भर में सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि किसी भी तकनीकी खामी के चलते कोई हादसे का शिकार न हो। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्कूलों के प्रभारी को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि जहां बच्चे स्कूल के गेट से निकलकर सीधे मुख्य मार्गों पर आते हैं वहां पर भी उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए जाएं। वहीं डीसी ऊना ने परिवहन और पुलिस विभाग (Police Department) के अधिकारीयों को स्कूल बसों का औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
यह भी पढ़े:स्मार्ट सिटी के चप्पे-चप्पे पर होगा तीसरी नजर का पहरा, लगाए जाएंगे CCTV कैमरा