-
Advertisement
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फतेहपुर ने विपक्षी दलों पर शराब बांटने का लगाया आरोप
फतेहपुर। सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फतेहपुर (Block Congress Committee Fatehpur) ने उपमंडल निर्वाचन अधिकारी फतेहपुर को लिखित शिकायत दी है। इसमें बताया गया है कि विधानसभा फतेहपुर में विपक्षी दलों के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्बारा लोगों को डराया-धमकाया (intimidated) जा रहा है । साथ ही शराब व पैसे (wine and money) बांट बोटरों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है ।
यह भी पढ़ें- 12 नवंबर को सीएम जयराम ठाकुर को नमस्ते करेगी हिमाचल की जनता: सचिन पायलट
इस संबंध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फतेहपुर कैप्टन जीत कुमार शर्मा (Captain Jit Kumar Sharma) ने बताया कि उन्हें पार्टी समर्थकों द्बारा जानकारी दी गई है कि क्षेत्र में विपक्षी दलों के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्बारा शराब व पैसे बांट लोगों को लुभाने की कोशिश की जा रही है । इस पर सोमबार को लिखित शिकायत दी गई है । उन्होंने चुनाव आयोग (election Commission) व स्थानीय प्रशासन से भी अपील की है कि चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हो। इसलिए पुलिस के जवानों की संख्या बढाते हुए दिन-रात गश्त की जाए, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अशांति ना फैले। इस मौके पर बीडीसी हरपाल सिंह उर्फ छोटू, रघुबीर पठानिया, ओंकार सिंह एसुरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे ।