-
Advertisement
जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो गुटों में चले डंडे-हथौड़े, छह लोग घायल
पांवटा साहिब। सोशल मीडिया (Social Media) पर दो गुटों में खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो पांवटा साहिब (Paonta Sahib ) के अमरकोट का बताया जा रहा है। वीडियो (Video) में एक ही परिवार के दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है। इस लड़ाई में लगभग छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः ऊना कॉलेज में दो गुटों में खूनी संघर्ष , रॉड, डंडे व ईंटों से दो हुए लहुलुहान
एक गुट के लोगों का कहना है कि दूसरे गुट द्वारा इन पर लाठी-डंडों और हथौड़े से वार किया गया। पीड़ित परिवार के सदस्य जाफर अली ने पुलिस (Police) को दी शिकायत में बताया कि यह हमला पहले से ही प्लान किया गया था, क्योंकि जैसे ही झगड़ा शुरू हुआ, दूसरे गुट के लोगों ने आसपास छिपाए लाठी-डंडों और हथौडे़ से हमला कर दिया। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब ने घटना की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: जमीनी विवाद में दो भाईयों ने छोटे भाई की कर दी हत्या, पांच गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों तरफ से मामले दर्ज किए गए हैं। एक पक्ष के लोगों को गंभीर चोट आई है। इस संबंध में मेडिकल ओपिनियन लिया जाएगा और उसके हिसाब से अन्य धाराएं भी जोड़ी जाएंगी। मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जाएगी और उसी आधार पर कार्रवाई होगी।