-
Advertisement

हिमाचल विवि में खू#नी संघर्ष: आपस में भिड़े एबीवीपी और एसएफआई के छात्र, तीन जख्मी
Clash in Himachal University: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर (Himachal Pradesh University Campus)में आज सुबह दो छात्र गुटों में खूनी संघर्ष (Clash) हो गया। छात्र संगठन एबीवीपी और एसएफआई (ABVP and SFI) के कार्यकर्ताओं के बीच में एडमिनस्ट्रेटिव ब्लॉक (Administrative Block)के समीप बने ढाबे के पास झड़प हो गई । जिसमें तीन छात्र जख्मी (Three students injured) हुए हैं। छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल (Hosital) पहुंचाया है। विश्वविद्यालय परिसर में माहौल तनावपूर्ण है और पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ परिसर
सूचना के अनुसार घटना 10 बजे के करीब पेश आई है जब SFI के कार्यकर्ता एडमिनस्ट्रेटिव ब्लॉक (Administrative Block) के समीप बने एक ढाबे के ब्रेक फ़ास्ट कर रहे थे। इस दौरान यहां ABVP के कार्यकर्ता पहुंचे। दोनों छात्र संगठनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। यह कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गयी, जिसमें SFI के 3 कार्यकर्ता गंभीर जख्मी हुए है। घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर (University campus) में माहौल तनावपूर्ण है। पूरा विश्वविद्यालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। उधर, डीएसपी शक्ति सिंह का कहना है कि एचपीयू कैंपस में हुई मारपीट में तीन युवकों को चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
संजू चौधरी