-
Advertisement
UPI से चलेगा ATM, दो बार में निकलेंगे 10 हजार
नई दिल्ली। अगर आपको कैश चाहिए तो जेब में एटीएम कार्ड लेकर घूमने की जरूरत नहीं है। यह काम UPI से भी होने लगेगा। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने इंटरऑपेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (ICCW) की सुविधा शुरू कर दी है। दिनभर में आप UPI की मदद से 5000 के दो स्लॉट में कुल 10 हजार रुपए एटीएम से निकाल सकेंगे। पूरे देश में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के 11,000 से अधिक एटीएम है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों से क्लोनिंग, स्किमिंग और डिवाइस से छेड़छाड़ जैसी कार्ड धोखाधड़ी को रोकने के लिए एटीएम के लिए ICCW विकल्प उपलब्ध कराने को कहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को इस तरह की सुविधा देने वाला पहला सरकारी बैंक है। आईसीसीडब्ल्यू सुविधा का लाभ उठाकर आप भीम यूपीआई एवं अन्य यूपीआई एप्लिकेशन के जरिए अन्य बैंकों के एटीएम से भी पैसे निकाल सकेंगे।
कैसे निकाले एटीएम से कैश
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर ‘यूपीआई नकद निकासी’ का विकल्प चुनना होगा। फिर उसे निकाली जाने वाली राशि को दर्ज करने के बाद एटीएम की स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड प्रदर्शित होगा। इस कोड को आईसीसीडब्ल्यू के लिए अधिकृत यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर स्कैन करने के बाद लेनदेन के लिए अधिकृत करना होगा। इसके बाद आपका पैसा एटीएम से निकल जाएगा। कई बैंक पहले ही कार्डलेस विदड्रॉल की सुविधा शुरू कर चुके हैं।