-
Advertisement
Video:फ्लाइट में सिगरेट, सड़क पर शराब, कार्रवाई हुई तो दुबई भागा बॉबी कटारिया!
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर (Social media influencer) बॉबी कटारिया ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि वह स्वतंत्रता दिवस मनाने दुबई (Dubai) जा रहा है। बॉबी का यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब उनके कई विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सबसे पहले स्पाइसजेट की फ्लाइट में सिगरेट का कश लेते, उसके साथ ही सड़क पर मेज लगाकर शराब पीते हुए (Drinking Alcohol) वीडियो वायरल हुए हैं। वीडियो पर लोगों का कहना है कि केस दर्ज होने की वजह से बॉबी दुबई भाग रहा है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम! 15 अगस्त से पहले मिले 2000 कारतूस
याद रहे कि स्पाइसजेट की फ्लाइट (SpiceJet flight) के अंदर बैठकर सिगरेट का कश लगाता दिख रहा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Balwinder Kataria) बलविंदर कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) का वीडियो वायरल हुआ तो स्पाइसजेट ने सफाई दी है कि उस यात्री को फरवरी 2022 में 15 दिनों के लिए एयरलाइन द्वारा नों फ्लाइंग सूची में रखा गया था। तो दूसरी तरफ आरोपी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बलविंदर कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया ने भी दावा किया कि यह एक डमी विमान था और यह दुबई में उसकी शूटिंग का एक हिस्सा था। वीडियो में कटारिया विमान की सीट पर लेटकर सिगरेट जलाते और कश लेते नजर आ रहे हैं।
इस देश में एयरपोर्ट पर सुरक्षा का हाल ये है । @AmitShah जी @AmitShah जी ये व्यक्ति सरेआम देश के क़ानून की धज्जियाँ उड़ा रहा है ।कितनी चूक है सुरक्षा में ये कारनामा । pic.twitter.com/JybE1EnGJh
— Umesh Kumar (@Umeshnni) August 10, 2022
वहीं, उत्तराखंड पुलिस ने देहरादून (Dehradun) में बीच सड़क पर शराब पीने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) भी दर्ज की है।
.@uttarakhandcops #OperationMaryada मुहिम के तहत लंबे समय से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है
बॉबी कटारिया के खिलाफ कानून की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जाएगी#UKPoliceZeroTolerance pic.twitter.com/E3HcocGQAK
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) August 12, 2022