-
Advertisement
हमीरपुर के नादौन में ब्यास नदी में डूबे दोनों व्यक्तियों के शव तीन दिन बाद किए बरामद
नादौन। हमीरपुर जिला के नादौन (Nadaun) में दो दिन पहले ब्यास नदी में डूबे (Drowned) दो मजदूरों के शव मंगलवार को बरामद हो गए हैं। एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को दो दिन यह सफलता मिली है। यह दोनों व्यक्ति धौलासिद्ध में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट परिसर के पास ही कपड़े धोते समय अचानक पानी में गिर गए थे और लापता (Missing) हो गए थे। तब से इनकी तलाश की जा रही थी। पुलिस ने इनकी तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया था। एनडीआरएफ की टीम ने 2 दिन कड़ी मेहनत व मशक्कत करने के बाद मंगलवार को इन शवों को ढूंढ निकाला। बता दें कि निरीक्षक अनिल कुमार की अगुवाई में जसूर से 22 सदस्यों का यह दल सोमवार को भी पूरा दिन लापता की तलाश करता रहा, लेकिन देर शाम तक इन्हें सफलता नहीं मिली। आज यानी मंगलवार सुबह टीम ने फिर से तलाश शुरू की। इस दौरान करीब 12 बजे टीम को एक शव मिला। जिसके थोड़ी देर बाद दूसरा शव भी बरामद हो गया। मृतकों व्यक्तियों की पहचान चंबा (Chamba) के सलूणी क्षेत्र के खदर गांव निवासी 41 वर्षीय रमेश चंद्र तथा सरड निवासी 43 वर्षीय घनश्याम के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: संतुलन बिगड़ने से बीच सड़क गिरा युवक, तेज रफ्तार टैंकर ने कुचला; गई जान
बता दें कि रविवार दोपहर को दोनों व्यक्ति धौलासिद्ध में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट परिसर (Under Construction Project Complex at Dhaulasiddh) के पास ही ब्यास नदी (Beas River) में पकड़े धोने गए थे। इसी दौरान एक व्यक्ति का पैर फिसला और वह नदी में गिर गया। उसे बचाने के चक्कर में दूसरा व्यक्ति भी नदी में गिर गया और लापता हो गया। दोनों को डूबता देख स्थानीय लोग इक्ट्ठा हो गए, लेकिन जब तक वह कुछ कर पाते दोनों व्यक्ति गहरे पानी में गायब हो गए। जिसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम इनकी तलाश कर रही थी। वहीं मृतकों के परिजन भी सोमवार से ही नदी किनारे बैठे इंतजार करते रहे। इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन योगराज चंदेल ने बताया कि मंगलवार दोपहर पानी से दो शव एनडीआरएफ की टीम द्वारा निकाले गए हैं। उन्होंने कहा कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
सीटू ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की उठाई मांग
वहीं सीटू (CITU) राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने हमीरपुर जिला की निर्माणाधीन धौलासिद्ध बिजली परियोजना में दो मजदूरों घनश्याम व रमेश के पानी में डूबने से हुई मौत पर एसजेवीएन व रित्विक कंपनी के प्रबंधन पर एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की है। वहीं उन्होंने मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख देने की मांग की है। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने उक्त घटनाक्रम के लिए एसजेवीएन व ऋत्विक कंपनी के प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। इसलिए इन दोनों के प्रबंधन के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। वहीं सीएम को भी इस मामले में कड़ा संज्ञान लेना चाहिए।