-
Advertisement
चंबा: खड्ड में बहे किशोर का शव दो दिन बाद चट्टान में फंसा मिला
चंबा। जिले में सारना के पास खड्ड में बह गए किशोर (Boy Flushed Away in a Rivulet) का शव दो दिन बाद गुरुवार सुबह एक चट्टान में फंसा मिला। पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खड्ड से बाहर निकालकर सिविल अस्पताल चुवाड़ी पहुंचाया। वहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।
मंगलवार को खड्ड में नहाने गया था किशोर
कृष ठाकुर पुत्र रंजीत ठाकुर गांव दियोली डाकघर सदवां तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा (Kangra) मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ देर शाम कलम खड्ड में नहाने (Bath) के लिए उतरा था। अचानक पानी के तेज प्रवाह में वह बह गया। उसे बहते देखकर कृष के दोस्तों ने चिल्लाना आरंभ किया। आवाजें सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही एसडीएम भटियात ग्रामीणों, अग्निशमन विभाग और पुलिस कर्मचारियों के साथ मिलकर देर रात तक उसे तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाते रहे। गुरुवार सुबह मृतक का शव चट्टान के बीच फंसा मिला।
यह भी पढ़े:समरहिल हादसाः एचपीयू के प्रो शर्मा का शव बरामद, घटनास्थल से दो किमी दूर मिली बॉडी