-
Advertisement
विश्वविद्यालय में सम्मान पाकर अनुपम खेर की आंखों से छलके आंसू, जाने क्यों
शिमला। जाने-माने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र संघ के कार्यक्रम में पहुंचे। जैसे ही वह विश्वविद्यालय में पहुंचे उनका भरपूर सम्मान किया और भावुक होते हुए अभिनेता के आंसू छलक पड़े। वहीं इस दौरान कुलपति प्रो एसपी बंसल (Prof. SP Bansal) ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक है।
इस कार्यक्रम में सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें शिक्षित होकर निकले करीबन 500 छात्र हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद एवं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:हाटी समुदाय को जल्द मिलेगा जनजातीय दर्जा, कांग्रेस ने मुद्दे को लटकाया: जेपी नड्डा
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम जयराम ठाकुर ने की। वहीं इस दौरान प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि विश्वविद्यालय इन सभी पूर्व विद्यार्थियों पर गर्व अनुभव कर रहा है। यह सौभाग्य की बात है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इस तरह का ऐतिहासिक एवं भव्य पूर्व विद्यार्थी वृहद् समागम का आयोजन कर रहा है।
इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Vipin Singh Parmar), नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, शहरी विकास मंत्री सुरेश भरद्वाज, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, ठियोग विधान सभा क्षेत्र के विधायक राकेश सिंघा और निदेशक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली डॉ. रणदीप गुलेरिया विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group