-
Advertisement
Himachal : बेटे के साथ सोलन पहुंचे बॉलीवुड खलनायक मुकेश ऋषि
सोलन। हिमाचल (Himachal) बॉलीवुड की पहली पसंद बन चुकी है। यहां के पहाड़ और वादियां फिल्मों की शूटिंग के लिए बॉलीवुड (Bollywood) को अपनी और आकर्षित करते हैं। ऐसी ही एक फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड के मशहूर खलनायक मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) ने हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में दस्तक दी है। हालांकि वह अपनी नहीं बल्कि अपने बेटे राघव ऋषि की फिल्म की शूटिंग (Film shooting) के लिए यहां पहुंचे हैं। मुकेश ऋषि का बेटा राघव पंजाबी में बन रही इस फिल्म से अपने कॅरियर की शुरूआत करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal : एक बार फिर मनाली पहुंचे बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल
निर्देशक मंदीप सिंह चहल के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश ऋषि हैं। राघव के साथ कुल नूर बरार नायिका की भूमिका में दिखेंगी। रविवार को इस फिल्म के लिए सेट तैयार किया गया। फिल्म की शूटिंग चायल की हसीन वादियों में की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में आज के दौर में परिवार से दूर होते बच्चों को दिखाया गया है। परिवार एक ऐसी इकाई है जो अंत में भी व्यक्ति के काम आती है। इस फिल्म में भी परिवार की अहमियत को बताया गया है।