-
Advertisement
Himachal BJP विधायक Anil Sharma की पत्नी बहू पर भारी, बेटे संग पार्टी में मारी स्टाइलिश एंट्री
Salman Khan Sister Arpita Khan Mother in Law Sunita Sharma Stylish Entry : हिमाचल से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ( Anil Sharma, BJP MLA)की बहू और सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने हाल ही में मुंबई में मर्सी नाम से रेस्टोरेंट लॉन्च किया। अर्पिता के इस नए रेस्टोरेंट में उनके भाई सोहेल खान के बेटे निर्वान खान का 24वां बर्थडे मनाया गया। बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के सितारे ( Bollywood stars)पहुंचे। इस पार्टी में अर्पिता के पति आयुष शर्मा (Ayush Sharma) और उनकी मां सुनीता शर्मा सारा ध्यान खींच ले गए। पार्टी में अर्पिता की सास सुनीता शर्मा काफी स्टाइलिश नजर आई।
बीजेपी विधायक अनिल शर्मा की पत्नी सुनीता शर्मा (Sunita Sharma) का अंदाज मुंबई में कुछ अलग दिखा। चमचमाते गाउन में वे अपनी बहूरानी को भी मात दे गईं। इस पार्टी में जिसने भी उन्हें देखा देखता रह गया।
खान परिवार की इस पार्टी में सुनीता शर्मा ने बेटे आयुष शर्मा का हाथ थाम स्टाइलिश एंट्री( Stylish Entry)ली। आयुष ब्लैक टी-शर्ट के साथ रेड-मैरून शेड के ब्लेजर और मैचिंग पैंट्स में थे। गले में चेन डाले आयुश ने अपनी ड्रेस को ब्लैक फॉर्मल शूज के साथ स्टाइल किया था।
पार्टी में अर्पिता की सास ने फुल स्लीव्स रॉयल ब्लू कलर का चमचमाता शिमरी गाउन (Shimmery Gown)पहना था। हल्के शीयर फैब्रिक वाले इस गाउन पर लाइन्स में डार्क और लाइट शेड के ब्लू सेक्विन सितारों को लगाया गया है। गोल नेकलाइन पर भी डीटेलिंग की गई।
सुनीता के मेकअप में पिंक लिप्स के साथ ग्लॉसी टच दिया। वहीं, आईलाइनर, शिमरी आईशैडो और ब्लश्ड चीक्स परफेक्ट लगे। जिसे साइड पार्टीशन के साथ बालों को ब्लो ड्राई करके उन्होंने आउट कर्ल्स किए।
ब्लिंग से भरपूर गाउन को सुनीता शर्मा बड़े ही ईज के साथ कैरी किया। ब्लैक हैंडबैग, शिमरी ब्लैक हील्स, हाथ में कंगन और स्टड ईयररिंग्स पहने उनका अंदाज शानदार लगा। कुल मिलाकर कहे तो इस पार्टी में सुनीता शर्मा ने अपने लुक से पूरी महफिल ही लूट ली।
पंडित सुखराम परिवार का अच्छा रसूख
याद रहे कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Bollywood actor Salman Khan) की छोटी बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) का विवाह हिमाचल प्रदेश के स्व पंडित सुखराम (Pandit Sukhram of Himachal Pradesh) के परिवार में हुआ है। पंडित सुखराम का परिवार मंडी से ताल्लुक रखता है। सलमान की बहन अर्पिता ने आयुष शर्मा (Salman Sister Arpita Married to Ayush Sharma) से शादी की हुई है। पंडित सुखराम का परिवार पिछले लंबे समय से हिमाचल की राजनीति में हैं। वर्तमान में पंडित सुखराम के बेटे (Anil Sharma BJP MLA From Mandi) अनिल शर्मा मंडी से बीजेपी विधायक हैं। आयुष उन्हीं के बेटे हैं। जबकि सुनीता शर्मा (Sunita Sharma) उनकी माता का नाम है। अनिल व सुनीता शर्मा के दो बेटे हैं। सुनीता शर्मा इन दिनों मुंबई में हैं। पंडित सुखराम के परिवार का मंडी में अच्छा रसूख है।