-
Advertisement
#Sana_Khan के फैंस को बड़ा झटका : ग्लैमरस एक्ट्रेस ने Film Industry को कहा अलविदा, ये है वजह
मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) की ग्लैमरस एक्ट्रेस सना खान के फैंस के लिए बहुत बड़ी शॉकिंग खबर है। सना खान ने इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर इसके बारे में बताया। सना बताया कि अब वो शोबिज की दुनिया से दूर रहेंगी। सना खान (Actress Sana Khan) ने लिखा- ‘भाईयों और बहनों, आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड पर आप से बात कर रही हूं। मैं सालों से शोबिज (Film industry) की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में हर तरह की शोहरत, इज्जत और दौलत मुझे अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई, जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं, लेकिन अब कुछ दिन से मुझ पर ये एहसास कब्जा जमाए हुए है कि क्या इंसान के इस दुनिया में आने का मतलब सिर्फ ये है कि वो केवल दौलत और शोहरत कमाए?’ ‘क्या उसका ये फर्ज नहीं है कि वो अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजार दे जो बेआसरा और बेसहारा हैं? क्या इंसान को ये नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है?’
https://www.instagram.com/p/CFjhrccgyjZ/?utm_source=ig_web_copy_link
सना ने आगे लिखा- ‘इन दो सवालों के जवाब में मुद्दत से तलाश कर रही हूं। खासतौर पर दूसरे सवाल का कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा? इस सवाल का जवाब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है। वो इस सूरत में बेहतर हो कि जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुकूम के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद ना बनाए बल्कि गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करे और अपने पैदा करने वाले के बताए हुए तरीकों पर चले।’इसलिए मैं आज ये ऐलान करती हूं कि आज से मैं अपनी शोबिज की जिंदगी छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकूम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं। आखिर में तमाम भाइयों और बहनों से दरख्वास्त करती हूं कि वो अब मुझे शोबिज के किसी काम के लिए दावत न दें। बहुत बहुत शुक्रिया।’
https://www.instagram.com/p/CGFm-Q-AFEh/?utm_source=ig_web_copy_link
एक्ट्रेस, डांसर, मॉडल, सना खान ऑलराउंडर (Allrounder) हैं और अपने लुक्स और टैलेंट के चलते वे हर बार खुद को साबित करती आई हैं। सना 50 से अधिक विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2005 में आई ये है हाई सोसाइटी नाम की फिल्म से की थी। इसके बाद उन्हें बिग बॉस सीजन 6 से बड़ा ब्रेक मिला था। वो सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में भी नजर आईं थी। उनके इस फैसले से लाखों लोगों का दिल टूटने वाला है।
https://www.instagram.com/p/CEJcJcOg6qs/?utm_source=ig_web_copy_link