-
Advertisement
सारा अली खान की दिवाली पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड सितारे, अनन्या ने लूटी महफिल
दिवाली (Diwali) आने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं, सभी लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं। ऐसे में बॉलीवुड (Bollywood) गलियारो में भी जमकर पार्टीज हो रहीं हैं। बीती शाम सारा एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी दिवाली पार्टी रखी हुई थी। दिवाली पार्टी (Diwali Party) में सारा के करीबी लोग शामिल हुए। पार्टी में मां अमृता सिंह, कार्तिक आर्यन, रूमर्ड लव बर्ड्स अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और आदित्य रॉय कपूर जैसे कई सेलेब्स दिखाई दिए। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी सारा की इस पार्टी में शामिल हुए। पार्टी में सभी सितारे बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रहे थे। लेकिन, अनन्या पांडे ने तो महफिल ही लूट ली।
अनन्या पांडे आउटफिट
अनन्या पांडे सिर से लेकर पैर तक सितारों से जड़ी नज़र आई। अनन्या बेहद प्यारी लग रही थी। एक्ट्रेस (Actress) शरारा पैंट और मैचिंग श्रग के साथ शिमरी ब्लाउज पहने हुए दिखाई दीं। पार्टी की फोटोज एंड वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं। इसके अलावा सारा अली खान ने इस पार्टी के लिए व्हाइट-गोल्डन आउटफिट को चुना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
आदित्य रॉय कपूर एंड कार्तिक आर्यन
आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) भी पार्टी में पहुंचे। इस पार्टी में एक्टर मैरून कुर्ता और काले पजामे में नजर आए। साथ ही एक्टर कार्तिक आर्यन भी सारा अली खान की दिवाली पार्टी में शामिल हुए। इस पार्टी में वह चमकीले पीले रंग का कढ़ाईदार कुर्ता और व्हाइट पजामा पहने हुए नजर आए।
यह भी पढ़े:शुभमन गिल से डेटिंग पर पहली बार सामने आया ‘सारा का सारा’ सच