-
Advertisement
काबुल में रूसी दूतावास के बाहर बम धमाका, दो राजनयिकों समेत 20 लोगों की गई जान
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज यानी सोमवार को रूसी दूतावास के बाहर बम धमाका (Bomb Blast) हुआ। धमाके में 20 दो रूसी राजनयिक समेत 20 लोगों की मौत हो गई। धमाके के बाद चारों तरफ धुआं फैल गया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
ये भी पढ़ें-समुदायों के बीच चाकूबाजी, 10 लोगों की गई जान, 15 घायल
जानकारी के अनुसार, यहां पर कई लोग वीजा के लिए लाइन में खड़े थे। इसी दौरान एक रूसी राजनयिक आवेदकों का नाम पुकारने के लिए बाहर निकला। इसी बीच धमाका हो गया। फिलहाल, सुरक्षा अधिकारियों ने इस धमाके को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। बताया जा रहा है कि फिदायीन हमलावर को टारगेट तक पहुंचने से पहले ही रूसी एम्बेसी के गार्ड्स ने गोली मारी, लेकिन तभी उसने खुद को बम से उड़ा लिया। इस धमाके में 20 लोग मारे गए, जिनमें दो रूसी राजनयिक भी शामिल थे।
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत के नाद अली जिले में विस्फोटक उपकरण फटने से तीन बच्चों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। सभी पीड़ित एक धार्मिक स्कूल के छात्र थे। इससे पहले काबुल के पुलिस जिले 17 में हुए एक विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे।