- Advertisement -
ऊना। निजी स्कूलों (Private Schools) द्वारा मनमानी कीमतों पर पुस्तकें, स्टेशनरी, कॉपी, स्कूल बैग व स्कूल ड्रैस बेचने को लेकर न्यू बुक सैलर्स यूनियन ऊना (New Book Sellers Union Una) ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को जिलाभर के सभी पुस्तक विक्रेताओं ने सड़कों पर उतरकर रोष जताया। यूनियन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पंडित की अगुवाई में बुक सैलर्स ने गलुआ रोड से लेकर मिनी सचिवालय तक रैली निकाली। रैली में संयुक्त व्यापार मंडल के शहरी प्रधान प्रिंस राजपूत ने भी समर्थन किया।
रैली के उपरांत डीसी ऊना (DC Una) को ज्ञापन सौंप निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए। यूनियन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पंडित ने कहा कि निजी स्कूलों को कक्षा में पढ़ाई जाने वाली पुस्तकों की जानकारी उनके पब्लिशर सहित स्कूल के नोटिस बोर्ड व स्कूल की वेबसाइट पर एक माह पहले उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। स्कूल के नाम व प्रतीक चिन्ह को दर्शाती पुस्तकें व कापियां बेचने पर प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने कहा कि उच्चशिक्षा निदेशक के कार्यालय द्वारा 18 जनवरी को जारी निर्देश पत्र में वर्णित दिशानिर्देशों की अनुपालना भी सुनिशिचित की जाए।
- Advertisement -