-
Advertisement
सड़क से लुढ़की बोरवेल ड्रिलिंग मशीन, एक की मौत, 2 घायल
शाहपुर। पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे (Pathankot Mandi Highway) पर ग्राम पंचायत सिहुवा के छतरी बाजार के पास सोमवार को एक बोरवेल ड्रिलिंग मशीन (Borewell Drilling Machine) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। घायलों को शाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाड़ी में सवार तीनों लोग राजस्थान से सम्बन्धित बताये जा रहे हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया (Kewal Singh Pathania) ने मौके पर पहुंच कर खुद राहत बचाव अभियान की अगुवाई की। चीफ मेडिकल ऑफिसर सुशील शर्मा भी उनके साथ रहे। विधायक ने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को उनके निशुल्क इलाज और उचित देखभाल के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम करतार चंद को पीड़ितों को राहत मैन्युअल के अनुसार फौरी राहत प्रदान करने को कहा।