- Advertisement -
नई दिल्ली। कहते हैं कि अगर आपके मन में जज्बा हो तो आप क्या कुछ नहीं कर सकते। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बिना हाथों के जन्मे 32-वर्षीय पाकिस्तानी शख्स मुहम्मद इकरम ने। जिन्होंने अपनी ठोढ़ी से स्नूकर खेलने में महारत हासिल की है। हाल में उनके स्नूकर (Snooker) खेलने की तस्वीरें काफी वायरल हुई हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्नूकर खेलने की इच्छा रखने वाले इकरम ने बताया, ‘मैं बहुत अच्छे स्नूकर खिलाड़ियों से मिला हूं, जो कहते हैं कि मैं वाकई बहुत अच्छा खेलता हूं।’
पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत में स्थित समुंदरी के रहने वाले इकराम ने अपनी गर्दन को लचीला करने और क्यू बॉल को ठोड़ी की मदद से पुश करने के लिए आठ साल तक मेहनत की है। अब उनके गेम खेलने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान इकरम ने कहा कि दुनिया में कोई भी दूसरा अपनी ठुड्डी से स्नूकर नहीं खेलता। मैं अपनी इस काबलियत के साथ अपने देश का नाम रौशन करना चाहता हूं। साथ ही, मैं दूसरों को चुनौती देता हूं कि वे आएं और इस अंदाज में मेरे साथ स्नूकर खेलें।
मोहम्मद इकराम की मां रजिया बीबी कहती हैं, ‘वह उत्सुकता से दूसरे लड़कों को खेलते हुए देखता था। वह सोचता था कि उसके पास भी हाथ होते ताकि वह भी बाकी लोगों की तरह इस गेम को खेल पाता।’ वहीं क्यूमास्टर स्नूकर क्लब के को-ऑनर मियां उस्मान अहमद का कहना है कि इकराम ने पिछले दो साल में स्थानीय टूर्नामेंट में कई पुरस्कार जीते हैं।
- Advertisement -