-
Advertisement
बॉस ने महिला कर्मचारी को बोला मोटी, कोर्ट ने किया 18 लाख रुपए जुर्माना
स्कॉटलैंड के ग्लासगो (Glasgow of Scotland) में एक बॉस को महिला को मोटी कह कर बुलाना भारी पड़ गया। दरअसल यह महिला टेक्सटाइल (Textile) की एक फर्म में काम करती थी। उसका बॉस बड़ा क्रूर टाइप का था। वह अकसर कर्मचारियों को धमकी देता रहता था और उनसे गुलाम (Slave) की तरह व्यवहार करता था। वह उक्त महिला को महिला को मोटी कह कर बुलाता था और उसे जिम जाने की सलाह देता था। इससे महिला के मानसिक स्वास्थ्य (Mental health) पर बुरा असर पड़ा और वह आखिरकार तंग होकर कोर्ट पहुंच गई और अपने बॉस पर केस कर दिया। कोर्ट ने सारे मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला के पक्ष में फैसला सुनाया और बॉस को 18 लाख रुपए (18 lakh rupees) अदा करने का फैसला सुना दिया।
यह भी पढ़ें:महिला ने बिना-हाथ पैर वाले बच्चे को दिया जन्म तो नर्सिंग होम को दस लाख जुर्माना
दरअसल इस महिला कर्मचारी का नाम आयशा जमानी (Ayesha Zamani) है और उसके बॉस का नाम शहजाद यूनुस (Shahzad Yunus) है। महिला की उम्र 35 वर्ष है जबकि बॉस की उम्र 45 वर्ष है। वह उस महिला को ऑफिस में मोटी और दूसरे अपमानजनक नामों से बुलाता था। इतना ही नहीं वह उसे भद्दे मैसेज भी भेजने लगा। वह उसे शरीर के लिए शर्म भी दिलवाता रहता था। वह उससे कहता कि ऑफिस में स्लिम और ब्युटीफुल लड़कियों की जरूरत होती है। तुम तो मोटी और बदसूरत हो। यह सिलसिला करीबन दो साल तक चलता रहा। इससे उसके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा और वह तंग होकर कोर्ट पहुंच गई (Reached the court fed up)। इस मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि बॉस शहजाद यूनुस का आचरण अपमानजनक और आक्रामक था, साथ ही कोर्ट ने उसे 18 लाख रुपये हर्जाने के तौर पर जमानी को देने का आदेश दिया। इस बीच बॉस ने जमानी पर गबन का आरोप लगाया लेकिन उसे साबित नहीं कर सका। फिलहाल हर्जाने की रकम अभी जमानी को मिलना बाकी र्है।