-
Advertisement
हिमाचल: थ्रैशिंग मशीन की चपेट में आने से व्यक्ति के कटे दोनों हाथ, पीजीआई रेफर
पांवटा साहिब। हिमाचल में थ्रेसिंग मशीन (Threshing Machine) की चपेट में आने से एक व्यक्ति के दोनों हाथ कट गए हैं। हादसा सिरमौर (Sirmaur) जिला के पांवटा साहिब से सामने आया है। हादसे के बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे आगामी इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रेफर कर दिया गया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में पत्थर तोड़ने के लिए लगाए विस्फोट की चपेट में आया 14 साल का बच्चा
मामले की शिकायत पीड़ित की बहन सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) पर की थी। बताया जा रहा है कि पीड़ित की बहन तारा देवी ने बताया कि उसके भाई ने 13 अप्रैल की रात को गेहूं की थ्रेसिंग के लिए कमल को ट्रैक्टर और थ्रेसिंग मशीन के साथ अपने खेतों में बुलाया। जिसके बाद कमल अपने ट्रैक्टर व थ्रेशिंग मशीन के साथ उनके घर पहुंचा और घर के साथ लगते खेत में गेहूं निकालने के लिए थ्रेसिंग मशीन लगा दी। महिला ने आरोप लगाए कि चालक नशे की हालत में था और काम के दौरान फोन पर बात करते हुए उसने अचानक से ट्रेक्टर की स्पीड बढ़ा दी जिससे थ्रेसिंग कर रहे उसके भाई गणेश के दोनों हाथ मशीन की चपेट आ गए और कट कर थ्रसिंग मशीन के अंदर चले गए।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पिकअप पेड़ से टकराई, सवार का हाथ कट कर सड़क पर गिरा
घायल गणेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। महिला ने बताया कि उन्होंने पुलिस को सूचना इस कारण नहीं दी थी, क्योंकि उन्हें लगा था कि 108 में माध्यम से सूचना पुलिस को मिल जाएगी। लेकिन जब 7-8 दिन बाद भी जब पुलिस का कोई फोन नहीं आया तो 20 अप्रैल को उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी। इसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी वीर बहादुर ने हादसे की पुष्टि की है।