-
Advertisement
Girlfriend को Bike की टंकी पर करवा दी बंदे ने मौ#त के कुंए की सैर-Video हुआ वायरल
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। इस मर्तबा जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को बाइक की टंकी पर बैठाकर मौत के कुएं में रोमांचक सैर करवा रहा है। युवक का गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
क्या आपने यह खेल देखा है अगर देखा है तो किस जगह?
लोगों ने कुछ दशक पहले यह खेल जिसको ज्यादातर लोगों ने देखा होगा इस खेल का नाम मौत का कुआं है !! pic.twitter.com/7CdEjixUbU— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) June 19, 2025
मौ#त का कुआं वाला खेल तो आपने देखा ही होगा। पहले हर मेले या फिर सर्कस में ये खेल दिखाया जाता था, जिसमें कुछ बाइकर्स अपनी बाइक को लेकर गोल.गोल एक कुएं का चक्कर काटते रहते थे। इस खबर में भी हम बात उसी मौत के कुएं की कर रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक की टंकी पर बैठाकर मौत के कुएं में स्टंट कर रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि लड़की बाइक (Bike) की टंकी पर डरी सहमी बैठी हुई है, लेकिन जैसे ही उसका बॉयफ्रेंड स्टंट दिखाना शुरू करता है, वैसे ही वह थोड़ी सहज हो जाती है और मौत के कुएं में मजेदार सैर करती है। गर्लफ्रेंड को रोमांचित होते देख युवक पूरे जोश के साथ बाइक को तेज रफ्तार में दौड़ाता है और कई चक्कर लगाने के बाद धीरे-धीरे बाइक को जमीन पर ले आता है।
यह साहस नहीं, बेवकूफी
वीडियो को एक्स पर @ManojSh28986262 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह साहस नहीं, बेवकूफी है। ऐसे स्टंट से ना केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरा हो सकता है।
