-
Advertisement
अपनी किडनी देकर गर्लफ्रैंड ने बचाई बॉयफ्रैंड की जान, किसी और के साथ हो गया फरार
दुनियाभर में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो किसी का एहसान लेकर याद नहीं रखते हैं। एहसान फरामोश लोगों की कमी नहीं है। हाल ही में ऐसा ही एक लड़की के साथ हुआ। दरअसल, लड़की ने अपने शरीर का अंग देकर अपने बॉयफ्रेंड की जान बचाई, लेकिन उसके बॉयफ्रेंड ने ठीक होते ही उसे धोखा दे दिया।
यह भी पढ़ें:प्रेमी ने प्रेमिका को लिखा ब्रेकअप लेटर, बोला- प्लीज माफ कर दो बड़ा भाई समझकर
बता दें कि लड़की का नाम कोलीन ली है। जानकारी के अनुसार, जब कोलीन अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में आई थी तो उसे किडनी की बीमारी थी। उसका बॉयफ्रेंड भी उम्र में उससे छोटा था।। उसे 17 साल की उम्र में ही किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) की जरूरत थी। कोलीन को उससे इतना प्यार हो गया कि वे उसे किडनी देने के लिए तैयार हो गई। इसके बाद किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद ही उसका बॉयफ्रेंड उसे छोड़कर चला गया।
एक टॉक शो में बात करते हुए कोलीन ने बताया कि जब उसने अपने बॉयफ्रेंड को किडनी दान की थी, तब उसकी हालत मरने जैसी थी। वो बहुत ही गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। अगर वे अपनी किडनी ना देती तो शायद उसकी जान नहीं बच पाती। उसने बताया कि जब उसने अपने बॉयफ्रेंड को किडनी दी, उस समय तक उनके रिश्ते को महज 6 महीने ही हुए थे।
कोलीन ने बताया कि किडनी पाने के बाद बॉयफ्रेंड पूरी तरह से ठीक हो गया और सात महीने बाद लास वेगास की बैचलर ट्रिप पर गया। इसके बाद जब वे वहां से वापस आया तो उसने बताया कि वे वहां किसी और लड़की के साथ रिलेशन बनाकर आया है। हालांकि, कोलीन ने उसे एक और मौका दिया, लेकिन तीन महीने बाद बॉयफ्रेंड ने उससे रिश्ता तोड़ लिया। उसने कोलीन को हर जगह से ब्लॉक कर दिया और पूरी तरह से दूर हो गया।