-
Advertisement
हिमाचल के ब्रह्म शंकर जिम्पा होशियारपुर के बने विधायक, उद्योग मंत्री को बड़ी लीड से हराया
ऊना। पंजाब (Punjab) में बीजेपी और कांग्रेस की आप के झाडू ने साफ कर डाला। आम आदमी पार्टी (AAP) के नवनिर्वाचित विधायकों में हिमाचल प्रदेश के ऊना (Una) जिला के गगरेट के संघनई गांव से संबंध रखने वाले ब्रह्म शंकर जिम्पा (Brahm Shankar Zimpa) भी शामिल हैं। उन्होंने होशियारपुर विधानसभा सीट से पंजाब सरकार में उद्योग मंत्री रहे सुंदर श्याम अरोड़ा (Sunder Shyam Arora) को करीब 17500 मतों से हराया। इससे संघनई में दिवाली जैसा माहौल है। ब्रह्म शंकर के पिता स्व. कुंभकरण दास रोजगार के लिए होशियारपुर (Hoshiarpur) गए और वहां एक दुकान की। व्यवसाय के चलते उनका परिवार भी वहीं बस गया। अरोड़ा के साथ उनकी नजदीकियां रहीं। जिम्पा कांग्रेस (Congress) से ही होशियारपुर में पार्षद भी रहे। बीच में अरोड़ा के साथ उनके रिश्तों में खटास आने के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।
यह भी पढ़ें:Election Results 2022 Live Update:पंजाब की पटियाला अर्बन सीट से पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह हारे
आम आदमी पार्टी ने जीतीं 92 सीटें
पंजाब में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत कई दिग्गज मात खा गए हैं। आप को प्रचंड बहुमत के बाद पूरे पंजाब के आप कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। पंजाब में सभी 117 सीटों के नतीजे आ गए हैं। आम आदमी पार्टी 92 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है। वहीं, कांग्रेस को 18 सीट मिली हैं। दो सीट भाजपा, तीन अकाली दल और एक-एक सीट बसपा (BSP) और निर्दलीय को मिली है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page