-
Advertisement
हिमाचल: दिवाली से पहले एफकॉन्स ने कर डाला धमाका, 8वीं टनल के दोनों छोर मिलाए
मंडी। दिवाली से एक दिन पहले एफकॉन्स कंपनी ने बड़ा धमाका करते हुए 8वीं टनल (Tunnel) के दोनों छोर आपस में मिला दिए हैं। कंपनी ने कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट में पंडोह से औट तक बन रही 10 टनलों में से 8वीं टनल का ब्रेकथ्रू कर दिया है। यह ब्रेकथ्रू एनएचएआई के साइट इंजीनियर नरेंद्र कुमार के हाथों करवाया गया। उन्होंने बेहतरीन कार्य के लिए कंपनी प्रबंधन को बधाई दी और कार्य के जल्द पूरा होने की उम्मीद जताई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, खुशी से झूम उठे सैलानी
एफकॉन्स कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आरके सिंह ने बताया कि 8वीं टनल के निर्माण कार्य में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा और इसके ब्रेकथ्रू में निर्धारित समय से एक वर्ष से ज्यादा समय लग गया। उन्होंने बताया कि इस टनल का डायामीटर काफी बड़ा है। 8 टनलों के ब्रेकथ्रू होने के साथ-साथ अधिकतर टनलों का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। बाकि जो कार्य बचा है उसे सितंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शुरूआत की दो टनलों के निर्माण कार्य में थोड़ी देरी हुई है, लेकिन उस कार्य को भी दिसंबर 2023 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी ने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है और अभी तक एक भी हादसा यहां पेश नहीं आया है, जोकि अपने आप में बड़ी बात है। वहीं, इस मौके पर शाहपुरजी पलोनजी और आई कंपनी के अधिकारी व इंजीनियर भी मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group