- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली के एक स्पेशल कोर्ट ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के पूर्व OSD गोपाल कृष्ण माधव (Gopal Krishna Madhav) को 2 लाख रुपए के कथित रिश्वत के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में सीबीआई ने दलाल धीरज गुप्ता 5 फरवरी को और माधव को 6 फरवरी को गिरफ्तार किया था। अधिकारी पर जीएसटी से जुड़े एक मामले में दो लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप है।
सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि ट्रांसपोर्टरों की लंबी सूची है जिनसे जीएसटी से छूट दिलाने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। गौरतलब है कि गोपाल कृष्ण माधव 2015 से मनीष सिसोदिया के कार्यालय में तैनात थे। गिरफ्तारी के बाद अदालत ने गोपाल कृष्ण माधव की सीबीआई हिरासत 14 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार गुप्ता एक बिचौलिए के रूप में काम करते थे और गोपाल कृष्णन माधव की ओर से काम कर रहे थे। माधव जीएसटी विभाग में भी काम कर रहे थे। इसके अलावा वे सिसोदिया के ओएसडी भी थे।
- Advertisement -