-
Advertisement
गोहर में प्रशासन की नाक के नीचे अवैध खनन से पुल-पुलियों को खतरा
संजीव कुमार/गोहर। माइनिंग विभाग (Mining Department ) की नाक के नीचे से उपमंडल गोहर के खड्डों और नालों से खनन माफिया (Mining Mafia) बेरोकटोक अवैध खनन (Illegal Mining) कर रहा है। इस अवैध खनन के चलते पानी से चलने वाली घराटें बंद हो चुकी हैं। गोहर न्योरी सड़क पर सोलथ नाले में हो रहे खनन के चलते लाखों रुपए के लागत से बनी पुलिया (Bridge) गिरने की कगार पर है। विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अगर विभाग ने इस पर जल्दी ही सख्त एक्शन नहीं लिया तो बरसात में पुलिया बह सकती है। अगर ऐसा हुआ तो तीन पंचायत के सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
पुलिस केवल चेतावनी देकर छोड़ रही है
गोहर उपमंडल की भाग्य रेखा मानी जाने वाली वाली ज्यूणी खड्ड (Jyuni Khadd) में भी अवैध खनन का सिलसिला बेरोकटोक जारी है। खड्ड से रेत, बजरी और पत्थर का धड़ल्ले से अवैध व्यापार हो रहा है। इस बारे में पुलिस-प्रशासन (Administration) के अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी खनन माफिया को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। गोहर के उप मंडल अधिकारी नागरिक लक्ष्मण सिंह कनेट ने कहा कि इस बारे में माइनिंग विभाग को सूचित करेंगे। जो भी अवैध खनन कर रहा है, उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़े:सुजानपुर चौगान में दुकानें काटने के मामले में सीएस समेत 5 को नोटिस
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group