-
Advertisement
वास्तु शास्त्र नियमों के हिसाब से घर में लाएं लाफिंग बुद्धा, आर्थिक तंगी होगी खत्म
क्या आपका कॉन्फिडेंस लेवल (Confidence Level) कम है या आपको अपनी मेहनत का फल नहीं मिलता? अगर ऐसा है तो हम आपको आज वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में बताएंगे कि आपका कॉन्फिडेंस लेवल बनाए रखने के लिए आपको कौन से लाफिंग बुद्धा घर में लाने चाहिए। अगर सही तरह के लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) आपके घर में मौजूद है तो घर में खुशहाली रहेगी। लाफिंग बुद्धा से कुछ बातें जुड़ी हुई हैं जो इस तरह से हैं-
वास्तु की मानें तो कभी भी अपने पैसों से लाफिंग बुद्धा नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि खुद खरीदे हुए लाफिंग बुद्धा से शुभ फल नहीं मिलता। अगर आपको अपने जन्मदिन या शादी की सालगिरह पर कोई गिफ्ट में लाफिंग बुद्धा देता है तो ये आपके लिए बेहद शुभ है और इसे घर में रखने से खुशहाली के साथ साथ सुख-समृद्धि आती है। इतना ही नहीं घर में अगर आर्थिक तंगी (Financial Crisis) चली हुई है तो वह भी खत्म हो जाती है।
यह भी पढ़े:देश का एकमात्र मंदिर जहां होती है बिना सिर वाले गणपति की पूजा! पूरी होती हैं सारी मुरादे
वास्तु के अनुसार, लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर (House) के मुख्य द्वार के सामने और कम से कम 30 इंच की ऊंचाई पर लगाएं। लगाए जाने के लिए आदर्श ऊंचाई 30 इंच से अधिक और साढ़े बत्तीस इंच से कम होनी चाहिए। मूर्ति की नाक गृह स्वामी के दोनों हाथों की उंगलियों के बराबर, यानी कम से कम आठ अंगुल का होना चाहिए और अधिकतम ऊंचाई घर की मालिकन के हाथ की नाप से सवा हाथ के बराबर होनी चाहिए।
ध्यान रखें कि लाफिंग बुद्धा मुख्य द्वार के सामने लगाएं ताकि जब भी दरवाजा खुले तो पहली नज़र लाफिंग बुद्धा पर ही पड़े। ध्यान रखें कि लाफिंग बुद्धा की पूजा नहीं की जानी चाहिए।