- Advertisement -
शिमला। कोरोना (Corona) संकट के चलते अगली कक्षा में प्रमोट होने की आस लगाए बैठीं बीएससी नर्सिंग (BSC Nursing) प्रथम, द्वितीय वर्ष की छात्राओं को झटका लगा है। इन्हें प्रमोट नहीं किया जाएगा, बल्कि अगली क्लास में जाने के लिए परीक्षा देनी होगी। इसके लिए एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार बीएससी नर्सिंग प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चौथे वर्ष और पोस्ट बेसिस बीएससी नर्सिंग पहले और दूसरे वर्ष की छात्राओं की परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी। इसके लिए 30 अक्टूबर तक बिना लेट परीक्षा फार्म जमा करवाएं जा सकते हैं। यह फार्म 30 अक्टूबर तक एचपीयू (HPU) के असिस्टेंट रजिस्टार एग्जामिनेशन तीन (मेडिकल साइंस) के पास पहुंच जाने चाहिए। इसके बाद एचपीयू के नियमों के अनुसार लेट फीस ली जाएगी। वहीं, अधूरे फार्म व बिना फीस फार्म रद्द कर दिए जाएंगे। एचपीयू ने सभी मान्यता प्राप्त नर्सिंग कॉलेज/संस्थानों से समय पर फार्म जमा करवाने के लिए कहा है।
बता दें कि बीएससी नर्सिंग प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राएं इस आस में थीं कि उन्हें प्रमोट किया जाएगा। इंडियन नर्सिंग काउंसलिंग (INC) ने भी मूल्यांकन के आधार पर छात्राओं को प्रमोट करने का सुझाव दिया था। बकायदा 10 जुलाई को इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए थे। एक छात्रा ने बताया कि एचपीयू ने भी प्रमोट किए जाने की बात कही थी। अब एचपीयू ने परीक्षा लेने के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दी है, जोकि सरासर गलत है। यह छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ है।
- Advertisement -