-
Advertisement
भैंस ने सड़क पर कर दिया गोबर तो मालिक को देना पड़ा 10 हजार जुर्माना
आप सभी ने एक गाना तो सुना होगा मेरी भैंस को डंडा क्यों मारा…। पगला कहीं का फिल्म का यह गीत काफी मशहूर हुआ था। पर यहां बात भैंस को डंडा मारने की नहीं हो रही है बल्कि उसके गोबर की हो रही है। भैंस ( Buffalo) ने सड़क पर गोबर क्या किया डेयरी मालिक ( Dairy owner)पर 10,000 हजार का जुर्माना ठोक दिया। लेकिन बात स्वच्छता से भी जुड़ी है। हम सभी जानते हैं कि स्वच्छता को काफी महत्व दिया जा रहा है। इसी के चलते कार्रवाई भी की गई है। हुआ यूं कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर ( Gwalior of Madhya Pradesh ) के डीबी सिटी रोड के नवीनीकरण का काम चल रहा था, इस दौरान जब नगर निगम कमिश्नर विजिट करने आये तो उसी वक्त वहां से गुजर रही भैसों ने नई सड़क पर गोबर कर दिया जिसे देखकर उनका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने तुरंत ही अपने अधीनस्थों को इसे लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद निगम के अधिकारियों ने भैंस मालिक (डेयरी संचालक) पर 10 हजार का जुर्माना लगाकर वसूली भी कर ली।
ये भी पढ़े :- गजब: भैंस को किडनैप कर मांगी लाखों की फिरौती
जैसा कि आप रोज देखते हैं सड़कों, चौक चौराहों पर जानवरों का खुलेआम घूमना कोई नई बात नहीं है। इसके चलते कई सड़क हादसे भी होते हैं। इतना ही नहीं ये जानवर कई बार लोगों पर हमला तक कर देते हैं। बहरहाल नगर निगम के इस कदम से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया और बताया जा रहा है कि अब हर कोई सड़क पर गंदगी करने से बच रहा है, अधिकारियों का कहना है कि सड़क पर गंदगी करता हुआ जो भी दिखाई दिया उस पर निगम की तरफ से जुर्माना लगाया जाएगा और उसे वसूला भी जाएगा। निसंदेह सार्वजनिक जगहों पर गंदगी फैलने वालों को इससे नसीहत जरूर मिलेगी।