-
Advertisement
हिमाचल में 42 HAS अधिकारियों के तबादले, यहां पढ़े किसे कहां भेजा
HAS Transfer: लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल सरकार (Himachal Govt) ने केंद्रीय चुनाव आयोग (CEC) के आदेशानुसार अपने पद पर 3 साल पूरा कर चुके 42 एचपीएएस अधिकारियों (HAS) के थोकबंद तबादले (Transfer) किए। हिमाचल प्रशासनिक सेवा (Himachal Administrative Service) के इन अधिकारियों को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने रविवार को ट्रांसफर के आदेश दिए गए हैं।माना जा रहा है कि एचएएस के बाद अब आईएएस और आईपीएस अधिकारियों (IAS And IPS Officers) के भी तबादला आदेश जारी होंगे, क्योंकि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले 3 साल पूरा कर चुके सभी अधिकारियों का 31 जनवरी तक तबादला करने को कहा है।
रोहित राठौर को मंडी भेजा
रविवार को जारी आदेश में अनुसार 2008 बैच के HPAS रोहित राठौर को कांगड़ा से मंडी (Kangra To Mandi) में एडीशनल डिप्टी कमीशनर (विकास) कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर (डीआरडीए) बनाया गया है। कर एवं कराधान (साउथ जोन) एडिशनल कमिश्नर पंकज शर्मा को एडीएम सोलन (SDM Solan) के पद पर तैनाती दी है। एसपीवी धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड केजीएम पर्सनल राहुल चौहान को एडीएम चंबा लगाया गया है।
चंबा के एडीएम को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी लगाया
एडीएम चंबा अमित मेहरा अब रजिस्ट्रार सरदार वल्लभ भाई पटेल कलस्टर यूनिवर्सिटी मंडी होंगे। एचआरटीसी (HRTC) के कार्यकारी निदेशक विवेक कुमार को कर एवं कराधान (साउथ जोन) एडिशनल कमिश्नर लगाया गया है। भू अधिकरण अधिकारी पार्वती प्रोजेक्ट कुल्लू डॉ. चिरंजी लाल अब सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू होंगे। कोऑपरेटिव सोसायटी धर्मशाला के एडिशनल रजिस्ट्रार डॉ. हरीश गज्जू को एडीएम कांगड़ा (SDM Kangra) लगाया गया है।
एचआरटीसी के कार्यकारी निदेशक को एडीशनल कमिश्नर बनाया
इसी तरह 2010 के HAS विवेक कुमार को एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एचआरटीसी शिमला से स्टेट टैक्स और एक्साइज में एडीशनल कमीशनर शिमला लगाया गया है। डॉ. चरंजी लाल, जो कि 2011 के HPAS हैं, उन्हें पार्वती प्रोजेक्ट कुल्लू (Parvati Project Kullu) में भूअधिग्रहण अधिकारी कुल्लू में ही पोस्टिंग दी गई है। 2013 के HAS पृथी पॉल सिंह को एडीशनल कमिश्नर धर्मशाला नगर निगम से चंबा में डिप्टी कमिश्नर के सहायक आयुक्त बनाया गया है।