-
Advertisement
हिमाचलः रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के साथ फूंका जाएगा कोरोना का भी पुतला
ऊना। जिला मुख्यालय के रामलीला मैदान में दशहरा मेले को धूमधाम से आयोजित करने की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। हालांकि कोविड-19 की वजह से इस बार भी रामलीला का मंचन नहीं हो पाया। लेकिन दशहरा मेले के आयोजन को लेकर हरी झंडी मिलने के बाद इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। हरियाणा के यमुनानगर से आए कलाकार रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों को तैयार करने के साथ-साथ एक खास पुतला भी तैयार कर रहे हैं, जो कोविड-19 का होगा। रावण मेघनाथ कुंभकरण के पुतलों का दहन करने के साथ-साथ कोरोनावायरस के पुतले का भी दहन करते हुए समूचे विश्व को इस महामारी से जल्द निजात मिलने की प्रार्थना की जाएगी।
रामलीला कमेटी ऊना के अध्यक्ष अविनाश कपिला कहते हैं कि कोविड-19 के चलते रामलीला मंचन को रद्द किया गया। हालांकि दशहरा मेला पहले की ही तरह आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल सीजन में वैश्विक महामारी के रफ्तार पकड़ने की आशंकाओं को देखते हुए कमेटी ने पहले ही रामलीला मंचन को रद्द करने का निर्णय ले लिया था। लेकिन परंपरा के निर्वाह के चलते दशहरे में रावण मेघनाद और कुंभकर्ण जैसे राक्षसों के पुतले फुके जाएंगे। इसके साथ ही कोविड-19 नाम के राक्षस का भी पुतला अलग से तैयार किया गया है। इसे भी लंकापति रावण के साथ ही आग के हवाले किया जाएगा।
जिला मुख्यालय के रामलीला मैदान में पुतले तैयार करने के लिए हरियाणा के यमुनानगर से पहुंचे कारीगर शरीफ अहमद का कहना है कि वो हर साल दशहरा पर पुतले तैयार करते है लेकिन कोविड-19 के चलते उनके कारोबार पर भी बुरा असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि ऊना में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के साथ साथ कोरोना का पुतला भी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो कई स्थानों पर पुतले तैयार कर रहे है लेकिन कोरोना के पुतले का ऑर्डर उन्हें ऊना में ही मिला है।