-
Advertisement
रिटायर्ड कर्मियों के लिए Good News, बुढ़ापे में नहीं सताएगी बीमारी पर खर्च की टेंशन
ESIC: नेशनल डेस्क। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने रिटायर्ड कर्मियों को Good News दी है। अब कर्मियों (Employees) के बुढ़ापे में बीमारी के वक्त खर्च की टेंशन नहीं सताएगी। सैलरी ज्यादा होने की वजह से ESI स्कीम से हटाए गए रिटायर्ड कर्मियों को मेडिकल बेनिफिट (Medical Benefit) देने के प्रस्ताव को निगम द्वारा मंजूरी दे दी गई है। लेबर मिनिस्ट्री (Labor Ministry) ने बयान में कहा कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में ESIC की 193 वीं बैठक में यह फैसला लिया गया है। वह व्यक्ति जो 1 अप्रैल, 2012 के बाद कम से कम 5 साल के लिए स्कीम के तहत जॉब में थे। साथ ही 1 अप्रैल, 2017 को या उसके बाद 30 हजार रुपए सैलरी के साथ रिटायर्ड या वॉलंटरी रिटायर हुए थे, उन्हें नई स्कीम (New Scheme) के तहत मेडिकल बेनिफिट मिलेगा।
क्या है ESI स्कीम के फायदे……….
ESI स्कीम इंश्योर्ड व्यक्तियों और उनके परिवार के सदस्यों को मेडिकल अटेंडेंस, उपचार, दवाओं और इंजेक्शन, स्पेशलिस्ट कंसल्टेशन और अस्पताल में भर्ती के रूप में फुल मेडिकल केयर प्रदान करती है। ESI स्कीम कारखानों और अन्य प्रतिष्ठानों जैसे सड़क परिवहन, रेस्टोरेंट, सिनेमा, अखबार, दुकानें, होटल और एजुकेशनल/मेडिकल (Educational/Medical) संस्थानों पर लागू होती है, जिनमें 10 या ज्यादा लोग काम करते हैं।
नॉर्थ-ईस्ट में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ेगा
केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई ESIC की बैठक में सरकार की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए नॉर्थ-ईस्ट स्टेट और सिक्किम में मेडिकल सर्विसेज और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया। ESIC ने सिक्किम सहित नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में डिस्पेंसरी, मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर/रीजनल, सब-रीजनल ऑफिस की स्थापना के लिए मौजूदा नियमों में ढील दी।