-
Advertisement
हिमाचल में तेज बारिश के बीच कार के साथ बह गया व्यवसायी, लोगों ने बचाया
ऊना। हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश के कारण कई जगहों से नुकसान होने की सूचनाएं सामने आ रही है। ऊना जिला की बात करें तो देर शाम से चल रही तेज बरसात के कारण गगरेट की खड्डों में तेज बहाव आ जाने के कारण यहां के एक व्यवसायी खड्ड में बहने से बाल-बाल बच गया। समय रहते कुछ लोगों ने व्यवसायी की जान बचा ली।
ये भी पढ़ेः पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम जयराम , केंद्रीय मंत्री अनुराग ने केएनएच में बांटे फल व मास्क
जानकारी के अनुसार व्यवसायी ने दियोली मन्हासा खड्ड के तेज बहाव के बीच अपनी गाड़ी डाल दी । पानी की तेज गति का अंदाजा ना लगने के कारण व्यवसायी की कार पानी मे बहने लगी । कार पानी मे बहने के कारण व्यवसायी में कार में बहने लगा तो वहां खड़ी एक निजी उद्योग के कामगारों की बस में सवार कामगारों ने फुर्ती से व्यवसायी को बाहर निकाल लिया। व्यवसाई की की जान तो बच गई लेकिन गाड़ी खड्ड के तेज बहाव में बह गई । जाहिर है पिछले दो दिन दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते से दियोली गांव के कुछ घरों में पानी भी भरने की जानकारी है हालांकि खड्डों में तटबंध होने कारण ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन तेज बरसात से दियोली मन्हासा के कुछ घरों पर पानी का खतरा बना हुआ है।