- Advertisement -
शिमला। राजधानी शिमला सहित सूबे के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। शिमला (Shimla) में दोपहर 12 बजे तक रिकोर्ड 67 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मूसलाधार बारिश के चलते राजधानी में कई जगह पेड़ और मलबे सड़क पर गिर गए। वहीं, कई जगहों पर यातायात (Traffic) भी प्रभावित हुए। रोहतांग, बारालाचा, कुंजुम दर्रा, हनुमान टिब्बा सहित मणिमहेश स्थित कैलाश पर्वत पर हल्की हिमापात भी हुई।
इधर, रामपुर के झाकड़ी में ब्रौनी खड्ड उफान पर होने से छह घंटे तक नेशनल हाईवे पांच ठप रहा। शनिवार को भी प्रदेश में बारिश के आसार हैं। सात और आठ सितंबर को प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
नेशनल हाईवे पांच झाकड़ी के पास ब्रौनी खड्ड में गुरुवार रात को भारी बारिश के चलते जलस्तर उफान पर रहा। वहीं, बीती रात 2 बजे झाकड़ी के ब्रौनी खड्ड में तेज बारिश के कारण नाले में मलबा और पत्थर आने से एनएच पर वाहनों के पहिये रुक गए। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर विभाग ने सड़क से मलबा हटाकर यातायात चालू किया।
इसके अलावा जुब्बड़हट्टी में 46, डलहौजी 8, बिलासपुर 7, सुंदरनगर 6, चंबा 4 और केलांग में 3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 32.4, बिलासपुर 28.0, धर्मशाला-नाहन 27.8, कांगड़ा 27.6, सुंदरनगर 27.4, हमीरपुर 26.8, डलहौजी 26.5, भुंतर 25.2, चंबा 23.5, शिमला 20.7 और केलांग में 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
राजधानी में मूसलाधार बारिश के चलते शहर में भारी नुकसान हुआ है। उपनगरों में जगह-जगह भूस्खलन होने और पेड़ गिरने से कई सड़कें और रास्ते बंद हो गए हैं।
- Advertisement -